दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालात गंभीर, अंगों ने काम करना बंद किया: FIFA वर्ल्ड कप के बीच कतर की इमारत पर लिखा गया- Get Well Soon

3 बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले की हालात गंभीर

कतर में चल रहे फुटबॉल के विश्व कप के बीच ब्राजील से एक दुखद खबर आ रही है। पता चला है कि पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले की हालात बेहद नाजुक है। वह अलबर्ट आइंसटाइन अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सामान्य चेक अप के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन फिर उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें पैलिएटिव केयर में शिफ्ट किया गया।

तीन बार वर्ल्ड कप विजेता रहे (1958, 1962, 1970) पेले पिछले दिनों नॉर्मल चेक अप के लिए अस्पताल में गए थे। 2021 में कैंसर का पता चलने के पास उनके पूरे शरीर में सूजन और हार्ट संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्हें भर्ती करवाया गया था। उस समय उनके परिवार ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है। बेटी केली ने भी कहा था कि कोई इमरजेंसी नहीं है। ये सिर्फ रेगुलर चेकअप है।

उल्लेखनीय है कि सितंबर 2021 में 82 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर को कैंसर डायगनॉस हुआ था। इसके बाद वो लगातार अपना चेक अप करवा रहे थे। बीच में उनकी आँत, लंग्स और लीवर में भी दिक्कत आ गई थी। मगर कहा जा रहा था कि वो स्थिर हैं। लेकिन आज स्थानीय रिपोर्टस ने बताया कि पेले के शरीर ने कीमोथेरेपी के दौरान रिस्पांड करना बंद कर दिया जिसकी वजह से उनका हर इलाज बंद करना पड़ा। अब उन्हें दर्द से आराम देने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। शुक्रवार को खबर आई थी कि उन्हें रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन हो गया है।

गौरतलब है कि कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान पेले लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे। वह लगातार मैच संंबंधी मैसेज और फोटोग्राफ अपने इंस्टा पर डाल रहे थे। उनका आखिरी पोस्ट कल का है। जहाँ उन्होंने बताया कि वो मासिक चेक अप के लिए अस्पताल में हैं। उन्होंने कतर को धन्यवाद कहा था क्योंकि उन्होंने एक बिल्डिंग पर लाइट से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया