उस पाकिस्तानी अंपायर का हार्ट अटैक, जिसने भारतीय मॉडल से किया था 15 बार सेक्स: मैच फिक्सिंग के बाद लाहौर में चलाते थे जूते-चप्पल की दुकान

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ और मॉडल लीना कपूर (फोटो साभार: इंडिया टुडे/लाहौर वर्ल्ड)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के एलिट पैनल में शामिल पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में निधन हो गया। असद पर एक भारतीय मॉडल ने 15 बार सेक्स करने का आरोप लगाया था। मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद असद लाहौर में कपड़े-जूते की दुकान चलाकर अपना गुजारा करते थे।

रऊफ के निधन की जानकारी उनके भाई ताहिर रऊफ ने दी। ताहिर ने बताया कि असद बुधवार (14 सितंबर 2022) को लाहौर के लांडा बाजार स्थित अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। उसी दौरान उनके सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई।

मैच फिक्सिंग में दोषी

रऊफ ने 64 टेस्ट (ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में 49 और टीवी अंपायर के रूप में 15), 139 एकदिवसीय और 28 T20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी। साल 2006 में उन्हें ICC के एलीट पैनल में पदोन्नत किया गया था और अगले सात वर्षों में वे विश्व प्रमुख अंपायरों में से एक बन गए थे।

हालाँकि, साल 2013 के IPL के दौरान सट्टेबाजों से महंगे उपहार लेने और मैच फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद रऊफ को साल 2016 में BCCI ने पाँच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

मॉडल का यौन शोषण

भारतीय मॉडल लीना कपूर ने असद रउफ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और कहा था कि रऊफ ने शादी का झाँसा देकर उनके साथ क्रिकेट दौरे के वक्त 15 बार सेक्स किया था। साल 2012 में मुंबई पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में लीना कपूर ने कहा था कि एक दोस्त के जरिए श्रीलंका में दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे।

लीना ने अपनी शिकायत में कहा था कि श्रीलंका में तीन दिन तक दोनों होटल के एक ही कमरे में ठहरे थे। इसके बाद मुंबई के लोखंडवाला अपार्टमेंट में सात दिन साथ-साथ रहे। इस दौरान रउफ ने उनके साथ 6 बार सेक्स किया। IPL मैच के दौरान दोनों दिल्ली और पुणे में भी चार दिन तक साथ रहे। इस दौरान रऊफ ने 6 बार शारीरिक संबंध बनाए थे।

मॉडल ने आरोप लगाया था कि रऊफ ने शादी का झाँसा देकर उन्हें भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया था। रऊफ ने ऐसा तब किया, जबकि पाकिस्तान में पहले से ही उनकी एक पत्नी और दो बच्चे थे। लीना ने यह भी आरोप लगाया था कि रऊफ ने उसे शादी के साथ ही घर और कार दिलाने का भी झाँसा दिया था। बाद में वे शादी से मुकर गए थे।

जूते-चप्पल और कपड़े की दुकान

कभी विश्व के प्रमुख अंपायर रहे असद रऊफ पर मॉडल का यौन शोषण के साथ-साथ IPL 2013 क्रिकेट मैच में फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसके बाद BCCI की जाँच कमिटी ने उन्हें दोषी पाते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पाँच साल के प्रतिबंध के बाद रऊफ का करियर खत्म हो गया। इसके बाद उन्होंने लाहौर के लांडा बाजार में एक दुकान चलाने लगे। यह दुकान जूते-चप्पल और कपड़े की थी। इसी से वे अपने परिवार और अपने स्टाफ के परिवार का गुजारा करते थे। उन्होंने कहा था कि वे अपने करियर के पीक पर गए और अब दुकानदारी के पीक पर जाना है।

तब उन्होंने कहा था कि अब वो क्रिकेट मैच नहीं देखते और ना ही उनकी अब इसमें रुचि रह गई है। उन्होंने कहा था, “जब सारी उम्र मैंने खुद ही खेला दिए तो अब देखना किसको है। मैंने 2013 के बाद क्रिकेट से बिलकुल ही तौबा कर ली है, क्योंकि जो काम छोड़ता हूँ उसको छोड़ ही देता हूँ।”

दुकान चलाने को लेकर उन्होंने कहा था वो दुकान अपने लिए नहीं, अपने स्टाफ के लोगों के लिए चला रहे हैं ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके। उन्होंने कहा कि अब वे और उनकी पत्नी पाँच वक्त की नमाज पढ़ते हैं। उनका एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा अमेरिका से पढ़ाई पूरी कर लौटा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया