कॉन्स्टेबल कादिर की मार से बचने के लिए कुएँ में कूदा हिन्दू युवक, डूबने से मौत: पुलिस ने आत्महत्या बताया, परिजन कर रहे FIR की माँग; Video

पाकिस्तान में पुलिस से भाग रहे दलित समुदाय के हिन्दू व्यक्ति की कुएँ में गिर कर मौत (चित्र साभार- @SaveMinorities_)

पाकिस्तान के हैदराबाद में पुलिस के डर से भाग रहे एक दलित समुदाय के हिन्दू युवक की कुएँ में गिर कर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति का नाम आलम कोहली था जिसे कादिर नाम का पुलिस वाला पीटने के लिए दौड़ा रहा था। पीड़ित तैर नहीं पाता था इसलिए कुएँ में कूदने के बाद उसकी डूब कर मौत हो गई। आलम के पीड़ित परिवार ने आरोपित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की माँग की है। घटना गुरुवार (8 सितम्बर 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सिंध के टंडो मोहम्मद खान इलाके का है। पीड़ित हिन्दू परिवार का कहना है कि घटना के दिन आलम कोहली और पुलिस के सिपाही कादिर के बीच सरकारी अस्पताल में झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा बाद में नोकझोंक में बदल गया और सिपाही ने मृतक को मारने के लिए दौड़ा लिया। भाग रहे आलम को जब बचने का कोई रास्ता नहीं मिला तब वह एक कुएँ में कूद गया जहाँ डूबने से उनकी मौत हो गई।

35 वर्षीय आलम कोहली के परिवार वालों ने बताया कि मृतक को 2 दिनों से बुखार था जिसकी वो दवा लेने अस्पताल में जा रहा था। आलम की मौत के विरोध में पीड़ित परिवार ने हैदराबाद-सुजवल रोड को जाम कर दिया और आरोपित पुलिसकर्मी पर FIR के साथ अन्य कार्रवाई की माँग करने लगे। इस घटना का CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसमें एक जगह पर सिपाही आलम को मारने दौड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं वीडियो के एक अन्य हिस्से में कुछ लोग कुएँ में उतर कर आलम की लाश तलाश रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आलम की मौत को पुलिस ने आत्महत्या में दर्ज किया है। इसी वीडियो में आलम के परिजनों को रोते सुना जा सकता है। वो आलम की मौत को पुलिस द्वारा की गई हिंसा बताया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया