वीडियो कॉल पर पति से बात कर रही थी भारतीय महिला, हमास का रॉकेट गिरा और गुम हो गई आवाज: इजरायल में केरल की नर्स घायल

इजरायल में काम करने वाली भारतीय नर्स शीजा हमास के हमले में घायल (फोटो साभार: Business Today)

इस्लामी आतंकी संगठन हमास के रॉकेट हमले की चपेट में आकर इजरायल में काम कर रही एक भारतीय नर्स घायल हो गईं हैं। यह नर्स केरल के कन्नूर की रहने वाली हैं। वह इजरायल के अश्कलेन शहर में काम करती हैं।

हमास के हमले में घायल होने वाली नर्स का नाम शीजा आनंद (41) है। शीजा 8 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में घायल हो गईं। हमले से पहले वह भारत में मौजूद अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। इसी दौरान रॉकेट हमला हुआ और कॉल कट गई। शीजा आनंद पिछले सात वर्षों से इजरायल में रहती हैं। शीजा जिस शहर अश्कलेन में काम करती हैं, वह गाजा की सीमा से मात्र 13 किलोमीटर दूर है।

हमास के इस हमले में शीजा के हाथ, पैर और रीढ़ पर चोट आई है। उनको तुरंत ही बचाव दल ने अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनको प्राथमिक चिकित्सा दी गई। अब आगे शीजा को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है, जहाँ उनकी रीढ़ की सर्जरी होगी।

केरल में मौजूद शीजा की माँ सरोजिनी ने शीजा से वीडियो कॉल पर बात की है। उनकी माँ का कहना है कि शीजा दो महीने बाद केरल आने वाली थी। हमले के कुछ ही घंटे पहले ही उनकी भी शीजा से बात हुई थी। गौरतलब है कि इजरायल में लगभग 18000 भारतीय काम करते हैं। इनमें बड़ी संख्या आईटी और नर्सिंग क्षेत्र में काम करने वालों की हैं। केरल से बड़ी संख्या में महिलाएँ इजरायल में नर्सिंग का काम करने के लिए जाती हैं।

एक अन्य खबर के अनुसार, केरल के 200 से अधिक व्यक्ति इजरायल के एक होटल में फँसे हुए हैं। यह सभी मजहबी यात्रा के लिए इजरायल गए हुए थे। इनको जमीनी सीमा के जरिए मिस्र भेजने का प्रयास हो रहा है। इसके अतिरिक्त, केरल से संबंध रखने वाले 45 अन्य व्यक्ति भी फिलीस्तीन के बैथलेहम में फँसे हुए हैं। इन्हें मिस्र जाने की अनुमति मिल चुकी है।

यह सभी यात्री 7 अक्टूबर को मिस्र के लिए रवाना हो चुके थे। लेकिन अचानक हमला होने के बाद उन्हें होटल वापस लौटने को कहा गया। मामले की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय और फिलीस्तीन में स्थित भारतीय दूतावास को दे दी गई है। इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने भी हमास के हमले के बाद एक एडवायजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है।

हमास के हमले के कारण इजरायल में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2200 से अधिक घायल हैं। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक लगभग 500 फिलीस्तीनी आतंकी मारे जा चुके हैं। इजरायल ने उन सभी इलाकों का नियन्त्रण फिर हासिल कर लिया है, जहाँ पर हमास ने हमला किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया