इजरायल में 2 आतंकी हमले: 45 साल के यूसुफ अबू जाबिर ने कार से लोगों को रौंदा, फिलिस्तीनी की गोलीबारी में भी 2 बहनों की मौत

आतंकी हमला और मृतक (साभार: सोशल मीडिया)

इस्लामी मुल्कों से घिरे इजरायल में हुए आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल हैं। शुक्रवार (7 अप्रैल 2023) की शाम को तेल अवीव में हुए हमले में इटली के एक नागरिक की मौत हो गई है। वहीं, इजरायल के अधिकार वाले वेस्ट बैंक में हुए आतंकी हमले में दो बहनों की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को तेल अवीव के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कार लोगों को रौंदती हुई निकल गई। इसमें 35 वर्षीय एक इतालवी नागरिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान एलेक्जेंड्रो परिनी के रूप में हुई है। वह इटली की राजधानी रोम में वकील था। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इस हमले की निंदा की है।

हमलावर की पहचान 45 साल के यूसुफ अबू जाबिर के रूप में हुई है। वह कफ़र कासेम शहर का रहने वाला है और अरबी मूल का इजरायली नागरिक है। जाबिर ने लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग करने के लिए हथियार निकालने की भी कोशिश की। जाबिर के परिजनों से पूछताछ के लिए एजेंसियाँ उसके घर तक गई थीं।

वहीं वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन की ओर से अंधाधुन फायरिंग की गई, जिसमें एक कार में सवार दो बहनों की मौत गोली लगने से हो गई। वहीं, उनकी माँ गंभीर रूप से घायल हैं और जीवन-मौत से जूझ रही हैं। दोनों बहने इजरायली मूल की ब्रिटिश नागरिक थीं। मृतक बहनों की उम्र 16 साल और 20 साल थी। 

मुस्लिमों के लिए पवित्र रमजान के इस महीने में हुए आतंकी हमले में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल हैं। इस आतंकी हमले की अमेरिका, इटली, ब्रिटेन सहित दुनिया भर के देशों ने निंदा की है।

अमेरिका ने कहा, “अमेरिका आज के आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है। आज के भयानक हमलों में तीन मारे गए और कम से कम आठ अन्य घायल हुए। इससे इजरायल, इटली और यूनाइटेड किंगडम के नागरिक प्रभावित हुए हैं। किसी भी राष्ट्रीयता के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय है।”

वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुलिस को सभी आरक्षित सीमा पुलिस इकाइयों को जुटाने के लिए निर्देश दिया है और IDF (इज़राइल रक्षा बलों) को निर्देश दिया है कि वे आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए अतिरिक्त बल जुटाएँ।” इन आतंकी हमलों के सभी पीड़ित पर्यटक हैं।

बता दें कि यरुशलम स्थित अल अक्सा मस्जिद में दंगों को रोकने के लिए इजरायल सुरक्षा एजेंसियों के घुसने पर तनाव बढ़ गया था। इसके बाद गाजा स्थित आतंकी संगठन हमास और लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की और से इजरायल पर रॉकेट से कई हमले किए गए।

इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक करके हमास के मोर्चे को तबाह कर दिया। लेबनान में भी हमले किए गए। अब फिलिस्तीन ने उसके जवाब में ताजा आतंकी हमला किा है। हाल ही में गाजा से 25 और लेबनान से 34 रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया