‘हमास ने शुरू किया, खत्म हम करेंगे’: बोले नेतन्याहू- ऐसा सबक सिखाएँगे कि दशकों तक याद रखेंगे इजरायल के दुश्मन, 3 लाख रिजर्व सैनिक बुलाए

इजरायली सेना ने गाजा को घेरा, पीएम नेतन्याहू ने हमास को चेताया (फोटो साभार: डिफेंस न्यूज/ gov.il)

इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमलों के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई अब निर्णायक चरण में है। इजरायल ने गाजा पट्टी से सटे उन सभी इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है, जहाँ आतंकी घुसे थे। गाजा पट्टी को सील कर उसकी सेना ने घेराबंदी कर रखी है। हवाई हमले जारी हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल के दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो दशकों तक वे याद रखेंगे।

एक टीवी संबोधन में नेतन्याहू ने कहा है, “हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर जबरदस्ती बर्बर तरीके से जंग लादी गई। इजरायल ने यह जंग शुरू नहीं की है, लेकिन हम इसे खत्म जरूर करेंगे। हमास ने इजरायल पर हमला करके ऐतिहासिक भूल की है।” उन्होंने कहा, “एक समय था जब यहूदी लोगों के पास कोई देश नहीं था, वो खुद को बचा नहीं सकते थे। अब ऐसा नहीं है। अब हम हमास और इजरायल के अन्य दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएँगे जो कि वह दशकों तक नहीं भूलेंगे।”

नेतन्याहू ने हमास और इस्लामिक स्टेट को एक जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि हमास ने परिवारों को उनके घरों में मार दिया, जो लोग बाहर किसी समारोह में शामिल हो रहे थे उनकी हत्या की गई और महिलाओं तथा बच्चों का अपहरण किया।

इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा पर हवाई कार्रवाई चालू कर दी है। अब तक इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा के भीतर 1200 से ज्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में लगभग 600 फिलीस्तीनी आतंकी मारे जा चुके हैं। इजरायल ने अपने नागरिकों से अगले 72 घंटों के लिए बंकरों में रहने का इंतज़ाम करने को कहा है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल गाजा में सेना भेजेगा।

इजरायल ने हमले के 48 घंटों के भीतर 3 लाख से अधिक रिज़र्व सैनिकों को वापस बुलाया है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने विश्व भर के नेताओं का इजरायल का समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया है।

वहीं इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने कहा है कि अगर इजरायल ने और हमले किले तो वह बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को एक एक कर मारना चालू कर देगा। हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है कि इन हत्याओं को वह टीवी पर भी दिखाएँगे।

गाजा से सटे एक इलाके से 100 से अधिक लाशें बरामद की गई हैं। मरने वालों में बच्चे और महिलाएँ भी हैं। गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला किया था। इन हमलों में 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 2600 से अधिक लोग घायल हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया