पाकिस्तान के एयर बेस पर बरसे गोला-बारूद, धमाकों वाली Video सामने आई: बलूचिस्तान में भी सेना के काफिले पर हमला, 14 फौजी मरे

पाकिस्तान में फोर्स के एयरबेस और काफिले पर हुआ हमला

पाकिस्तानी सेना पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार (नवंबर 4, 2023) की तड़के खबर आई है कि वहाँ पंजाब के मियांवाली में पाकिस्तान एयर फोर्स बेस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी और बम धमाका हुए। कुछ लोग बेस पर हुए हमले की वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान एयर फोर्स बेस पर कई फिदायीन हमलावरों ने इस अटैक को अंजाम दिया है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है।

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर होती वीडियो में ज्यादातर अंधेरा नजर आ रहा है। लेकिन अगर ध्यान से सुनें तो साफ पता चल रहा है कि किस तरह से बेस कैंप पर गोलियाँ चलीं और धमाकों का धुआँ दूर तक उठता दिखाई दिया।

बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी कल (3 नवंबर 2023) पाकिस्तानी फौज पर बलूचसिस्तान में बड़ा हमला होने की खबर आई थी। इस हमले में मुल्क के 14 फौजियों की जान चली गई थी। ये अटैक पाकिस्तानी सेना पर होने वाला इस साल का सबसे बड़ा हमला था। मीडिया में बताया गया कि घटना तब हुई जब पसनी से ग्वादर जा रही दो गाड़ियों पर हमला किया गया।

इसी तरह से एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी पुलिस को निशाना बनाया गया था। वहाँ डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिसकर्मियों के काफिले को निशाना बनाकर उसपर हमला हुआ था। हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

गौरतलब है कि नवंबर 2022 में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार के बीच सीजफायर का समझौता खत्म हुआ था। इसके बाद से PAK फौज पर हमले की घटनाएँ बढ़ीं। जिसके कारण पाकिस्तान के कई फौजियों की जान गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया