फिलिस्तीन के समर्थन में खुलेआम उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, शेयर किया झंडा; मोहम्मद रिजवान ने गाजा को समर्पित किया था शतक

फिलिस्तीन के समर्थन में खुलेआम उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ( साभार-ऑर्गनाइजर्स)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इजरायल के खिलाफ ट्वीट किए हैं। इन ट्वीटों में उन्होंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में आवाज उठाई है। विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपने शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था। उन्होंने ट्वीट किया, “यह शतक गाजा के मेरे भाइयों और बहनों के लिए है।” इसके बाद अब पिछले कुछ घंटों में लगभग सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों (कुछ को छोड़कर) ने फिलिस्तीन के समर्थन में फिलिस्तीन झंडे के साथ पोस्ट किया है

फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी

इजरायल का विरोध करने और फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बुधवार (18 अक्टूबर, 2023) की रात का समय चुना, ताकि अधिक से अधिक लोगों में फिलिस्तीन को लेकर चल रहे ट्रेंड को आगे बढ़ाया जा सके। एक दो नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किए। कई ने फिलिस्तीन के फोटो का इस्तेमाल किया, तो फहीम अशरफ ने फिलिस्तीन के झंडे वाली इमोजी का। उन्होंने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसमें फिलिस्तीन के समर्थन की बात कही गई थी।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले भी श्रीलंका को रिकॉर्ड रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था। उस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान ने शतक लगाया था। उस शतक और जीत के बाद उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने शतक को गाजा के आतंकियों को समर्पित किया था। उस मैच में रिजवान को एक और बात के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा, कि उन्होंने मैदान में खिंचाव होने और चोट लगने का कई बार झूठा नाटक किया। इसका खुलासा भी उन्होंने खुद ही बातचीत में किया था।

हमास के हमले में जा चुकी है करीब 1400 इजरायलियों की जान

गौरतलब है कि हमास के हमलों में इजरायल के करीब 1400 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3000 से ज्यादा घायल हैं। हमास ने इस हमले में करीब 250 इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था। इजरायली बंधकों को छुड़ाने और हमास को मिटाने के लिए गाजा की घेराबंदी कर दी गई है। इजरायल के जवाबी कार्रवाई में करीब तीन हजार आतंकी मारे गए हैं। इजरायल वार टीम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इजरायल को टारगेट कर हमास के दागे रॉकेट में से 30 से 40% मिसफायर होकर गाजा पट्टी में ही गिरे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया