10 लोग पीछा करते हैं, छूने की कोशिश… आजादी सिर्फ जन्नत में, पाकिस्तान में नहीं: हिरोइन आयशा उमर, 3 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण

आयशा उमर ने पाकिस्तान के हालत पर खुलकर बात की (फोटो साभार : Yotube/FHM Pakistan)

पाकिस्तान में अंदरूनी हालात कितने खराब हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उस देश में महिलाएँ हर जगह असुरक्षित हैं। ये कहना है मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर का, जो ‘कराची से लाहौर’ और ‘रहबारा’ में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा है कि ‘आजादी सिर्फ जन्नत में है, पाकिस्तान में नहीं।’ हाल ही में आयशा उमर ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने ईमानदारी से कई सवाल के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उनका महज 3 साल की उम्र में पहली बार यौन शोषण हुआ था।

पॉडकास्ट में अदनान फैसल के साथ बातचीत के दौरान आयशा ने पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की और कहा, “मैं यहाँ सुरक्षित महसूस नहीं करती। मैं सड़क पर चलने में सक्षम होना चाहती हूँ। बाहर खुली हवा में चलने में सक्षम होना एक बुनियादी मानवीय आवश्यकता है। आपके कार्यालय में ये सभी महिलाएँ, क्या आप लोग सड़क पर चल सकते हैं? क्या यह दुखद नहीं है? मैं कार में नहीं बैठना चाहती, मैं साइकिल चलाना चाहती हूँ। मैं बाइक क्यों नहीं चला सकती?”

अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की बात करते हुए आयशा ने कहा कि महिलाओं का हर जगह उत्पीड़न होता है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बात करूँ तो मैं सिर्फ तीन साल की थी, जब पड़ोसी के रसोइये ने मुझे गलत तरीके से छुआ। वह समय कब आएगा, जब मैं अपने देश में आजादी से घूम सकूँगी? बिना अपहरण के डर के, बिना बलात्कार के डर के, बिना ठगे जाने के डर के? स्वतंत्रता और सुरक्षा एक बुनियादी इंसानी जरूरत है।”

आयशा ने पाकिस्तान में एक ऐसा माहौल बनाने की जरूरत के बारे में बात की, जहाँ महिलाएँ सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कर सकें। उन्होंने कहा, “दुनिया के हर देश में अपराध है। लेकिन लोग कम से कम सड़क पर तो चल सकते हैं। आप पार्क में भी नहीं जा सकते, जब तक कि दस लोग आपका पीछा न कर रहे हों या आपको आवाज न दे रहे हों। वे अजीब बातें कहते हैं, वे आपको छूने की कोशिश करते हैं। अब बताइए, क्या किया जाए?”

आयशा उमर ने खुल कर कहा कि इस हालात के जिम्मेदार पाकिस्तान की लीडरशिप है, जिसने लंबे समय से ऐसा माहौल तैयार करने में मदद की। आयशा का ये मूल पॉडकास्ट आप यहाँ देख सकते हैं। इसमें 5:10 मिनट के बाद इस गंभीर विषय पर चर्चा सुनी जा सकती है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री आयशा उमर की उनके इस इंटरव्यू के लिए तारीफ हो रही है, जिसमें उन्होंने हर मुद्दे पर बेबाक राय रखी। उन्होंने पाकिस्तान में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। अब उनके इस वीडियो पॉडकास्ट के छोटे-छोटे हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो खुद पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करती हैं।

आयशा उमर के पॉडकास्ट के वायरल हो रहे वीडियो पर लोग उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में कोई भी सार्वजनिक स्थान सुरक्षित नहीं है, महिलाओं, बच्चों या यहाँ तक कि पुरुषों के लिए भी नहीं। हाँ, कैंट एरिया में जहाँ आम आदमी एंट्री भी नहीं कर सकता, वो आर्मी के कुछ लोगों के लिए सुरक्षित जगह है।”

पाकिस्तान के हालात पर एक व्यक्ति ने लिखा, “महिलाओं को छोड़ो, मुझे लगता है कि पुरुष भी इस देश में सुरक्षित नहीं हैं।” वहीं दूसरे शख्स ने लिखा, “आजादी सिर्फ जन्नत में है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया