बैस्टिल डे परेड, भारतवंशियों और CEO से बात… जानिए फ्रांस में क्या-क्या करेंगे PM मोदी, 15 जुलाई को UAE में होंगे

राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़्रांस रवाना (फाइल फोटो, साभार: न्यूज़ 18)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई 2023) को 2 देशों की यात्रा पर रवाना हो गए। पहले चरण में वे दो दिनों के लिए फ्रांस में होंगे। इस दौरान वे फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में शिरकत करेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन 15 जुलाई को PM मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों तथा फ्रांस के प्रमुख हस्तियों से संवाद करेंगे। 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें भारतीय सैन्य टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस के राष्ट्रपति एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे। राजकीय भोज प्रतिष्ठित लौवर संग्रहालय में होगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के कार्यालय ने बताया है कि दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय में रात्रिभोज के लिए 200 से अधिक मेहमान दोनों नेताओं के साथ शामिल होंगे। साथ ही एक निजी रात्रि भोज भी देंगे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा होगी। पीएम मोदी के फ्रांसीसी संसद के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। बताते चलें कि इसी साल भारत- फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ भी है।

इस दौरे के दौरान रक्षा सौदों की भी घोषणा हो सकती है। इनमें 26 Rafale-M फाइटर्स की खरीद मुख्य है। ये खरीद भारतीय नौसेना के लिए होगी। फ्रांस की सबसे बड़ी ऐरोस्पेस कंपनी ‘Dassault Aviation’ से ही इस संबंध में करार होना है, जिससे भारतीय वायुसेना के लिए 36 राफेल फाइट्स जेट्स खरीदे गए थे। ये सभी डिलीवर किए जा चुके हैं। 2016 में हुए इस करार से ये वाली डील अलग होगी। बताया जा रहा है कि फ्रांस और भारत के बीच Rafale-M को लेकर 5.5 बिलियन यूरोप (49879.49 करोड़ रुपए) की डील होगी। साथ ही फ्रांस से भारत 3 स्कॉर्पीन सबमरीन्स भी खरीदेगा।

फ्रांस की 2 दिनों की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक दिवसीय यात्रा पर जाएँगे। यहाँ वे राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा, रक्षा और ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया