PM मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया दादा से जुड़ा खास तोहफा, ऑस्ट्रेलिया-जापान के PM को भी दिए विशेष गिफ्ट

PM मोदी ने कमला हैरिस को दिया खास तोहफा (साभार: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ऐसा उपहार दिया है जिसे देखकर कमला हैरिस को भारतीय मूल की याद आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके दादा पीवी गोपालन की सरकारी नियुक्तियों और सेवानिवृत्ति से जुड़े गजट नोटिफिकेशन को लकड़ी की फ्रेम में सजा कर भेंट किया है।

कमला हैरिस के दादा से जुड़े नोटिफिकेशन (साभार: सोशल मीडिया)

बता दें कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति के दादा पीवी गोपालन एक वरिष्ठ और सम्मानित सरकारी अधिकारी थे जिन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में रहते हुए कई पदों पर काम किया। कमला हैरिस बचपन में ही अपने माता पिता के साथ भारत को छोड़कर अमेरिका चली गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी का उपहार पाकर अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने दादा के साथ अपने बचपन की भी याद आएगी।

https://twitter.com/ani_digital/status/1441340854858182659?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कमला हैरिस को गुलाबी मीनाकारी शतरंज का सेट भी उपहार में दिया है। गुलाबी मीनाकारी का रोमांचक शिल्प दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक काशी से बेहद करीब से जुड़ा हुआ है साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। शतरंज के इस सेट के एक-एक मोहरे को बारीकी से हाथों से तैयार किया गया है। इनमें काशी की जीवंतता की झलक दिखाई पड़ती है।

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को चंदन से बनी बुद्ध की मूर्ति भेंट की (साभार: ANI)

जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) को पीएम मोदी ने चंदन की बुद्ध की मूर्ति भेंट की। जापान में बौद्ध धर्म छठी शताब्दी से प्रचलित है। साथ ही, यह भारत और जापान को एक साथ लाने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। जापान की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान, पीएम मोदी ने बौद्ध मंदिरों का दौरा किया था।

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को चाँदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट किया (साभार: ANI)

वहीं ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) को प्रधानमंत्री मोदी ने चाँदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज भेंट किया। इस जहाज पर भी काशी की गतिशीलता को दर्शाते हुए खास तौर पर दस्तकारी की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वहाँ (पाकिस्तान की सरजमीं पर) कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं और इस बाबत उन्होंने पाकिस्तान को कहा भी है कि वो इनके विरुद्ध एक्शन लें, ताकि अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर कोई असर न पड़े। विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने जानकारी देते हुए कहा, “जब आतंकवाद का मुद्दा आया तो उपराष्ट्रपति ने स्‍वयं इस मामले (आतंकवाद) में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किय।” श्रृंगला के अनुसार, हैरिस ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया