‘हमने यूक्रेन और पड़ोसी देशों को भेजी दवाएँ, राहत सामग्रियाँ’: अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बैठक में बोले PM मोदी – बुचा में निर्दोषों की हत्या चिंताजनक

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (11 अप्रैल 2022) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन (Joe Biden) के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को वाशिंगटन स्थित अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन पहुँचे, जहाँ पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन ने उनका स्वागत किया। वहीं, बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही अमेरिका पहुँच गए थे। दोनों भारत और अमेरिका के बीच होने वाली इस बैठक को सकारात्मक बता रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने ट्वीट किया, “आज सुबह मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल बैठक की। मैं हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने की आशा करता हूँ।” वहीं इस मामले में विशेषज्ञों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आ गया था। अमेरिका चाहता था कि भारत खुलकर रूस का विरोध करे, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। अब इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही कि दोनों के बीच तनाव काफी हद तक कम होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ वर्चुअल बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने यूक्रेन और अन्य पड़ोसी देशों को दवाएँ और अन्य राहत सामग्री भेजी है। यूक्रेन की माँग पर हम जल्द उन्हें दवाओं की एक और खेप भेज रहे हैं।

पीएम ने ​आगे कहा, “मैंने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से कई बार फोन पर बात की और उनसे शांति की अपील की। मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत करने का भी सुझाव दिया। बुका में निर्दोष नागरिकों की हत्या बहुत ही चिंताजनक है। हमने इसकी निंदा की और निष्पक्ष जाँच की भी माँग की।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अप्रैल को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की थी। पीएम मोदी और रूस के विदेश मंत्री के बीच यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर भारत के रुख की तारीफ करते हुए कहा था कि रूस इस बात की सराहना करता है कि भारत एकतरफा न होकर स्थिति को पूरी तरह से समझकर आगे बढ़ रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया