जेल से निकल महिला को काटा, दिल निकाल आलू के साथ पकाया, फिर घरवालों को खिलाकर मार डाला: 3 लोगों के हत्यारे को 5 उम्रकैद

लॉरेंस पॉल एंडरसन को आजीवन कारावास की सजा (फोटो साभार: द इंडिपेंडेंट)

अमेरिका को ओक्लाहोमा में अदालत ने तीन लोगों की हत्या के दोषी लॉरेंस पॉल एंडरसन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उसने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर उसका दिल निकाल लिया था। आलू के साथ पकाकर उसे अपने घरवालों को खिलाया। फिर उनकी भी हत्या कर दी थी। मृतकों में एक चार साल की बच्ची भी थी। वह हत्यारे एंडरसन के चाचा की पोती थी। इस घटना के करीब दो साल बाद उसे सजा सुनाई गई है।

इस खौफनाक घटना को अंजाम देने से पहले भी एंडरसन जेल में बंद था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक साल 2021 में जेल से रिहा होने के कुछ ही हफ्तों के बाद उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। एंडरसन को ड्रग के एक मामले में साल 2017 में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। 2021 में राज्य सरकार ने बड़ा अपराध न करने वालों को जेल से रिहा करने का फैसला किया था। ओक्लाहोमा के तात्कालिक गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड की गलती से एंडरसन का नाम भी रिहाई वाले कैदियों की लिस्ट में शामिल हो गया।

जेल से निकलने के कुछ ही हफ्तों के बाद एंडरसन ने पड़ोस में रहने वाली महिला एंड्रिया ब्लेंकशिप की हत्या कर दी। महिला की हत्या के बाद उसने उसका दिल निकाला और अपने चाचा- के घर ले आया। यहाँ महिला के दिल को आलू के साथ पकाया और परिजनों को खाने के लिए कहा। रिपोर्टों के मुताबिक सनकी ने अपने बुजुर्ग चाचा लियोन पाई और उनकी 4 साल की पोती को चाकू मार कर मार डाला। उसने अपनी चाची पर भी हमला किया था, लेकिन वो बच गईं।

अब एंडरसन को कोर्ट ने हत्या, अंग निकालने व मारपीट समेत कई मामलों में दोषी पाया है। दोषी ठहराए जाने के बाद कोर्ट ने उसे पाँच बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उधर एंडरसन की चाची और अन्य परिजनों ने उसे रिहा करने को लेकर ओक्लाहोमा के गवर्नर और जेल पैरोल बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया