जिस वीडियो के आधार पर ‘Meta’ पर निशाना साध रहा ‘The Wire’, वो निकला SPOOF: पोल खुलने पर कहा – अब हम ये खेल जारी रखने को तैयार नहीं

'The Wire' ने स्पूफ वीडियो के आधार पर 'Meta' को बनाया निशाना

‘The Wire’ पिछले कुछ दिनों से ये साबित करने में लगा है कि ‘Meta’ कंपनी भाजपा नेता अमित मालवीय के इशारों पर नाचती है। उसने एक ‘एक्सप्लेनेशन वीडियो’ भी पोस्ट किया। अब ‘Meta’ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक ‘स्पूफ वीडियो’ के आधार पर ‘The Wire’ ने ये वीडियो बनाया है। उक्त स्पूफ वीडियो बनाने वाले का हैंडल हटा कर कंपनी मामले की जाँच कर रही है। उसका कहना है कि मीडिया संस्थान के वीडियो में इंस्टाग्राम के आंतरिक कामकाज को नहीं दिखाया गया है।

इस स्पूफ वीडियो को फ्री ट्रायल वर्कस्पेस अकाउंट का प्रयोग कर के बनाया गया था और उसके प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इंस्टाग्राम का ब्रांड दिखाया गया था। इसे सीधे अर्थों में समझें तो जिस वीडियो के आधार पर वीडियो बना कर ‘The Wire’ अपने दावों को सच्चा बता रहा, वो वीडियो इंस्टाग्राम के वर्किंग सिस्टम को नहीं दिखाता और लोगों को ठगने के लिए उस मेटा वर्कफोर्स अकाउंट को बनाया गया था। इसे 13 अक्टूबर को क्रिकेट किया गया था, ‘The Wire’ द्वारा Meta-भाजपा रिश्ते वाली रिपोर्टिंग के बाद।

कंपनी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ‘The Wire’ के दावों को सच्चा दिखाने के लिए ही इसे बनाया गया था। जबकि मीडिया संस्थान कह रहा है कि ‘Meta’ में उसके अंदरूनी सूत्र ने ये ‘रियल टाइम वीडियो’ बना कर भेजा है। हालाँकि, विशेषज्ञों ने इस वीडियो को नकार दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक जगह माउस के कर्सर का अजीब मूवमेंट होता है। ऐसा तभी हो सकता है जब वीडियो को मोडिफाई किया गया हो।

अपनी ख़बरों को सही साबित करने के लिए ‘The Wire’ ये भी कह रहा है कि उसने रिपोर्टर ने ‘Meta’ में काम करने वाले एक इनसाइडर से व्यक्तिगत रिश्ते बनाए और जानकारियाँ लीं। एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा कि अब वो आगे इस खेल को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही ये दावा भी किया कि ‘Meta’ में उसके सोर्स ने डॉक्यूमेंट लीक कराए। ‘The Wire’ की इस खामियों वाली रिपोर्टिंग का लोग मजाक उड़ा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया