लोकसभा में मोदी ने दी विपक्ष को पटखनी; गिनाते रहे उपलब्धियाँ, सुनते रहे सब

आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहस का जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर लताड़ा।

वीडियो यहाँ देखें:

https://twitter.com/narendramodi/status/1093487948362702849?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी के भाषण के कुछ बिंदु

  • मोदी की आलोचना कीजिए, सरकार की नीतियों की आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना करते-करते देश की की बुराई की जाने लगती है।
  • देश की अर्थव्यवस्था में पिछले साढ़े 4 सालों में काफी उछाल आया है
  • कुछ लोगों के लिए BC और AD की अपनी परिभाषा है। उनके लिए BC का मतलब Before Congress और AD का मतलब After Dynasty है
  • चुनौतियों को चुनौती देना देश का स्वभाव होता है, जो चुनौतियों से भागते हैं वह नई चुनौतियों को जन्म देते हैं
  • लोकसभा में कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, आने वाले चुनावों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी को शुभकामनाएँ
  • हमारी सरकार ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए है
  • आप कह रहे हैं मोदी संस्थानों को खत्म कर रहा है, उल्टा चोर चौकीदार को डाँटे। आपातकाल लगाया कॉन्ग्रेस ने, सेना का अपमान किया कॉन्ग्रेस ने और कहते हैं मोदी बर्बाद कर रहा है
  • कॉन्ग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिजली पहुँचाएँगे। गरीब हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुँचाएँगे के वादे को भी कॉन्ग्रेस आगे बढ़ाती रही
  • आज खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहाँ कहा। इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं कि आप बाहर कुछ और अंदर कुछ बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वो संसद हो या कोई जनसभा
  • जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूँ कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं। गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूँ, उन्हीं के लिए यहां आया हूँ
  • न्यायपालिका को कॉन्ग्रेस से जुड़े लोग धमकाते है। आज जिस प्रकार न्यायालयों के निर्णयों पर बयान दिए जा रहें हैं, ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ
  • खडगे को कविता से दिया जवाब: बोले- जब कभी झूठ की बस्ती में सच को तड़पते देखा है, तब मैंने अपने भीतर किसी बच्चे को सिसकते देखा है।
  • 2014 तक कॉन्ग्रेस सिर्फ 95 गांव में ऑपटिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा सकी। हमारी सरकार में 1,16,000 गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिवीटी है
  • जब देश के खिलाड़ी कॉमनवेल्थ में जीतने की तैयारी कर रहे थे, तब ये लोग अपनी वेल्थ में लगे थे
  • जो लोग भाग गए हैं, वह सुबह उठकर ट्विटर पर रो रहे हैं कि हम 9000 करोड़ लेकर भागे थे, हमारी 13000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हो गई है। आपने (कॉन्ग्रेस) लोगों को लूटने दिया, हमने उसके खिलाफ कानून बनाया
  • विदेशों से धन लेनी वाली 20 हजार संस्थाएँ एक चिट्ठी में सवाल पूछने पर बंद हुईं, इतनी बड़ी राशि का इस्तेमाल कहाँ होता था
  • इनके 55 सालों के शासन में कोई भी रक्षा सौदा बिना किसी दलाली के कोई रक्षा सौदा नहीं हुआ था, अब पारदर्शिता के साथ सौदे हो रहे हैं। इसलिए आत्मविश्वास के साथ झूठ बोले जा रहे हैं, 3-3 राजदारों को बाहर से लाया गया है। अब इन्हें चिंता हो रही है
  • कॉन्ग्रेस ने सेना से लेकर जाँच संस्थाओं तक, हर संस्था का अपमान किया है।
  • मैं महात्मा गाँधी जी की इच्छा पूरी कर रहा हूँ, कॉन्ग्रेस मुक्त भारत का सपना गाँधी जी का था।
  • देश में संगठित क्षेत्र मात्र 10-12 प्रतिशत नौकरी देता है, जबकि असंगठित क्षेत्र 80-90 प्रतिशत रोजगार देता है।
  • 55 साल की सरकार में रोजगार का कोई एजेंडा नहीं था, पिछले 15 महीनों में 1 करोड़ 80 लाख लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं।
  • हमने देश के गरीबों के सपने को पूरा करने का काम किया, सामाजिक न्याय के साथ इंसाफ किया।
  • गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत लेकर आए हैं, करीब 11 लाख गरीबों ने इस योजना का अब तक फायदा उठाया है।
  • सभी सांसदों को कहता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा दिलाएँ। चुनाव में अभी 3 महीने हैं, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें।
  • 6 लाख करोड़ का कर्ज था, कांग्रेस ने 52000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। कॉन्ग्रेस ने कर्जमाफी का चक्र बना दिया।
  • कर्जमाफ़ी के हाल राजस्थान और मध्य प्रदेश में जाकर देखिए। हम भी कर्ज माफ कर सकते थे, लेकिन हमने किसानों की मदद के लिए योजनाओं का पूरा किया।
  • मिशन इंद्रधनुष से हमने टीकाकरण की योजनाओं को व्यापक किया।
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया