दुबई होते हुए नेपाल आई 24 साल की पाकिस्तानी युवती, बिहार के रास्ते भारते में घुसते पकड़ी गईः 2 युवकों को भी SSB ने दबोचा

भारत में घुसने की कोशिश करते पकड़ी गई पाकिस्तानी युवती (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे तीन संदिग्धों को सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने पकड़ा है। इनमें से एक पाकिस्तानी युवती है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के भिट्ठामोड़ में एसएसबी चेकपोस्ट के पास इन्हें पकड़ा गया।

तीनों भारत में घुसने की फिराक में थे। 24 साल की पाकिस्तानी युवती के साथ जो दो लोग पकड़े गए हैं, उनमें एक नेपाल का नागरिक है। दूसरा युवक भारतीय मुस्लिम बताया जा रहा। गिरफ्तार युवती के पास से कॉलेज आईकार्ड, आधार कार्ड, ATM कार्ड, नेपाली और पाकिस्तानी मोबाइल सिम सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों के मुताबिक युवती का नाम खादीजा नूर है। आशंका है कि युवती जासूसी के इरादे से भारत में घुसपैठ करना चाहती थी। तीनों को SSB कैंप में रखा गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

संदिग्ध पाकिस्तानी युवती के कॉलेज का आई कार्ड (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

फैसलाबाद की रहने वाली है युवती

रिपोर्टों के मुताबिक युवती पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहने वाली है। पाकिस्तानी युवती और संदिग्धों के पकड़े जाने पर सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। घुसपैठ का यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। युवती के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट और नेपाल स्थित इस्लामाबाद दूतावास से जारी टूरिजस्ट वीजा मिला है।

बताया जा रहा है कि उसके वीजा पर वापसी की तारीख 4 सितंबर 2022 है। एसे में सवाल उठ रहा है कि कहीं वह स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर भारत में किसी साजिश को अंजाम देने या फिर किसी जगह की रेकी करने तो नहीं आ रही थी। रिपोर्ट के अनुसार युवती दुबई के रास्ते नेपाल आई थी।

2 चीनी नागरिक भी पकड़े गए थे को किया गया था गिरफ्तार

इससे पहले 11 जून 2022 को सीतामढ़ी से लगी सीमा से दो चीनी नागरिकों को SSB ने पकड़ा था था। दोनों नेपाल के काठमांडू से दिल्ली और नोएडा आए थे। इसके बाद दोनों नेपाल के रास्ते चीन जाने का प्रयास कर रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया