खालिस्तानी भगोड़े अमृतपाल सिंह की माँ और बीवी से पूछताछ: जानिए कौन है किरणदीप कौर, क्यों इतिहास खँगाल रही पंजाब पुलिस

अमृतपाल की बीवी किरणदीप कौर (साभार: इंडिया टुडे)

पंजाब में आतंक का नया पर्याय बने ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह को पुलिस हर तरफ तलाश कर रही है। हालाँकि, अभी तक वह खुद को बचाने में कामयाब रहा है, लेकिन ऐसा लंबे समय तक रहना संभव नहीं है। पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की है। बीवी किरणदीप कौर से पैसे के लेनदेन को लेकर पूछताछ की गई।

एक महिला अधिकारी सहित पुलिस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार (22 मार्च 2023) को अमृतपाल के गाँव जल्लूपुर खेड़ा गए। वहाँ उसके पिता तरसेम सिंह, बीवी किरणदीप कौर और माँ बलविंदर कौर से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की। कहा जा रहा है कि किरणदीप कौर से पुलिस ने फॉरेन फंडिंग को लेकर पूछताछ की।

हालाँकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने अमृतपाल की माँ और बीवी से पूछताछ को नकारा है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ‘रुटीन मामला’ था। उन्होंने अमृतपाल के घर एक वरिष्ठ अधिकारी किसलिए गई थी, इसके बारे में भी बताने से इनकार कर दिया।

वहीं, अमृतपाल के घर जाने वाले DSP हरकिशन सिंह ने कहा कि वे जाँच के लिए जल्लूपुर खेड़ा गाँव गए थे। बता दें कि इसके पहले DSP रैंक की एक महिला अधिकारी अमृतपाल के घर गई थी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वहाँ अमृतपाल की बीवी और माँ से पूछताछ की थी।

किरणदीप कौर का इतिहास संदिग्ध है। वह ब्रिटिश नागरिक है। अमृतपाल ने 10 फरवरी 2023 को NRI किरणदीप कौर से शादी की थी। शादी के एक साल पहले से दोनों संपर्क में थे। शादी के बाद किरणदीप ब्रिटेन से पंजाब चली आई और अमृतपाल के साथ रह रही थी। किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर के कुलारां गाँव में बताई जाती हैं।

शादी के बाद किरणदीप कौर को अमृतपाल ने कभी सामने नहीं आने दिया। वह इसे निहायत ही निजी मामला बताता था। इस शादी को उसने रिवर्स माइग्रेशन कहा था। अब पुलिस किरणदीप की ब्रिटेन में पृष्ठभूमि की भी जाँच कर रही है।

बता दें कि भास्कर ने ब्रिटिश खुफिया अफसर के हवाले से बताया कि किरणदीप अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए फंड जुटाती है। साल 2020 में उसे और 5 लोगों को ब्रिटेन पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग करती थी।

इसके पहले अमृतपाल सिंह के सहयोगी दिलजीत कलसी से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। कलसी से पूछताछ के बाद सामने आए तथ्यों के अलावा अब तक मनी ट्रेल का कोई मामला सामने नहीं आया है। माना जाता है कि खालिस्तानी अमृतपाल को विभिन्न विदेशी स्रोतों से लगभग 35 करोड़ रुपए मिले थे।

जाँच में खुलासा हुआ है कि अमृतपाल ने इन पैसों को अपने और अपने सहयोगियों के ऊपर खर्च किया। उसने नई SUV भी खरीदी। इन पैसों से उसने अवैध हथियार और 35 बुलेटप्रूफ जैकेट भी खरीदे थे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (जालंधर रेंज) स्वप्न शर्मा से पूछा गया था कि क्या अमृतपाल नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की योजना बना रहा है और क्या उसकी पत्नी किरणदीप कौर ने कनाडा का वीजा माँगा है। इसके जवाब में शर्मा ने कहा कि यह आशंका है और यह जाँच का विषय है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया