जिस आतंकी की रिहाई के लिए हुआ था प्लेन हाईजैक, NIA ने उसी पर चोट की: कश्मीर वाली संपत्ति कुर्क; PAK में बैठ तैयार करता है आतंकवादी

NIA ने आतंकी मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति जब्त की (फोटो साभार: India Today /News 18)

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार (2 मार्च 2023) को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने अल उमेर आतंकवादी संगठन के चीफ और मुख्य कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर (Mushtaq Ahmed Zargar) की श्रीनगर स्थित संपत्ति जब्त कर ली है। अफगानिस्तान के कंधार में दिसंबर 1999 में एयर इंडिया के प्लेन (IC-814) हाइजैक मामले से मुश्ताक का कनेक्शन है। मुश्ताक को जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के साथ रिहा कर दिया गया था। अभी आतंकी मुश्ताक पाकिस्तान में है।

मुश्ताक जरगर 1989 में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण में भी शामिल था। आतंकी मुश्ताक श्रीनगर के नौहट्टा इलाके का रहना वाला है। समाचार एजेंसी एनआईए के अनुसार, गनई मोहल्ला, जामिया मस्जिद, नौहट्टा, श्रीनगर में मुश्ताक जरगर के दो मरलास घर (खसरा नंबर 182) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुश्ताक अहमद जरगर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक नामित आतंकवादी घोषित करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एनआईए के अधिकारियों ने कुर्की की प्रक्रिया को अंजाम दिया है। वह (आतंकी) रिहाई के बाद से पाकिस्तान में हैं और वहीं से आतंकी गातिविधियों को वित्त पोषित करता रहा है।

मुश्ताक जरगर पहले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट से जुड़ा था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। जरगर हत्याओं सहित अन्य जघन्य अपराधों में भी शामिल रहा है। उसके अलकायदा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं।

कौन है मुश्ताक जरगर

मुश्ताक जरगर एक आतंकी कमांडर है, जो जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए सैयद सलाहुद्दीन के अलावा पाकिस्तान से एक आतंकी समूह का संचालन कर रहा है। वह घाटी में विभिन्न आतंकी संगठनों के लिए लोगों की भर्ती करता था। 13 अप्रैल 2022 को गृह मंत्रालय ने उसे विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा लश्कर का मुख्य भर्तीकर्ता करार दिया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया