पुलवामा हमले में जैश आतंकी की मदद करने वाले मो. इकबाल को NIA ने किया गिरफ्तार

पुलवामा में आतंकी की मदद करने वाला मो इकबाल गिरफ्तार

पुलवामा हमले की जाँच में जुटी National Investigation Agency को एक बड़ी सफलता मिली है। NIA ने पुलवामा आतंकी हमले के केस में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

आरोपित की पहचान मोहम्मद इकबाल राठेर के रूप में हुई है। वो जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ के फुतलीपुरा इलाके का निवासी है। जिसे गुरुवार को जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष जेल अधिकारियों द्वारा पेश किया गया और उसके बाद उसे पूछताछ के लिए सात दिनों तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

https://twitter.com/NIA_India/status/1278693540977979394?ref_src=twsrc%5Etfw

NIA द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, मो इकबाल पर आरोप है कि उसने जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी और अहम साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक की मूवमेंट में मदद की।

शुरुआती जाँच में पता चला है कि मोहम्मद इकबाल लगातार पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश से मैसेजिंग ऐप के जरिए संपर्क में था। वह JeM के “परिवहन मॉड्यूल” का भी हिस्सा था।

https://twitter.com/ANI/status/1278690633281126400?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें, साल 2019 में पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती आतंकी हमलें को अंजाम दिया था। इस हमलें में सीआरपीएफ के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। भारत ने इस हमले का 14 दिनों के भीतर बदला ले लिया था।

14 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर 1000 किलो का बम बरसाया था, जिससे करीब 200-300 आतंकी मारे गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया