आतंकियों के लिए फंड्स मैनेज कर रहा था कपड़ा कारोबारी मोहम्मद यासीन, दिल्ली से धराया: विदेश से मँगा कर कश्मीर में भेजे लाखों

कश्मीर के आतंकी संगठनों का हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। लश्कर और अल-बदर जैसे आतंकी संगठनों के लिए फंड की जुटाने वाले एक हवाला एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया हवाला एजेंट दिल्ली में कपड़े का व्यापार करता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस (JK Police) ने एक संयुक्त ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस दौरान स्पेशल टीम ने मोहम्मद यासीन नामक आतंकी को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया। पुलिस को अब इससे जुड़े कुछ ओर लोगों पर भी शक है।

शुरुआती जानकारियों में यह बात स्पष्ट हुई है कि हवाला ऑपरेटर मोहम्मद यासीन ने कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी किए थे, जिनका बाद में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस को इस हवाला एजेंट के बारे में केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा जानकारी दी गई थी।

दिल्ली पुलिस को यह सूचना मिली कि मीना बाजार से कोई हवाला एजेंट काम कर रहा है। इसके साथ-साथ यह भी जानकारी मिली कि यह हवाला एजेंट आतंकवादियों के लिए फंड्स मैनेज करता है। एजेंसियों से मिली इनपुट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार (19 अगस्त, 2022) को दिल्ली के तुर्कमान गेट से मोहम्मद यासीन को पकड़ लिया।

इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि यह स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था। पकड़ा गया हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन एक कपड़ा व्यापारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया। जाँच के दौरान पता चला कि वह लंबे समय से आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल था।

पूछताछ के दौरान हुए बड़े खुलासे

बताते चलें कि मोहम्मद यासीन से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वह मीना बाजार में अपना खुद का काम करता है। वह यहाँ दुनिया को दिखाने के लिए कपड़ों का धंधा करता है, लेकिन असल में वह विदेशों से आने वाले पैसे को जम्मू और कश्मीर आतंकी संगठनों को भेजता था। बाद में इसी पैसे से देश में आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए काम में लिया जाता था।

मोहम्मद यासीन ने पूछताछ के दौरान बताया कि ये पैसा दक्षिण अफ्रीका से भारत के सूरत और मुंबई आता था। फिर वहाँ दिल्ली उसके पास और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास जाता था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद यासीन को हवाला के जरिए 24 लाख रुपए भी ट्रांसफर किए गए थे। उसमें से 17 लाख रुपए तो जम्मू-कश्मीर भेज भी दिए गए। वहीं इससे पहले अब्दुल हामिद नाम के आतंकी को भी 10 लाख रुपए भेजे गए थे, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया