प्रेशर कुकर में 10 किलो IED रखकर घुस रहे थे आतंकी, फायरिंग के बाद पकड़े गए: भारी मात्रा में हथियार और ₹100 करोड़ की ड्रग्स भी बरामद

घुसपैठ करते तीन आतंकी गिरफ्तार (फोटो साभार: ANI)

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को पकड़ा है। ये खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर 30 मई 2023 की रात करमारा सेक्टर से घुसपैठ कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, 10 किलो आईईडी और हेरोइन के 20 पैकेट बरामद हुए हैं। आईईडी ये प्रेशर कुकर में लेकर आ रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के करमारा सेक्टर में LOC पर संदिग्ध गतिविधि नजर आई। इसके बाद जवानों ने तड़के करीब 4 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सेना के जवानों को देख घुसपैठ कर रहे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकी के पैर में चोट लगी। वहीं सेना का एक जवान भी घायल हो गया।

सर्च ऑपरेशन के बाद सेना और पुलिस के जवानों ने तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई। इनमें से मोहम्मद फारूक घायल है। तीनों आतंकी करमारा के ही बताए जा रहे हैं। आतंकियों के पास से पुलिस ने एके-56 राइफल, 2 पिस्टल, 2 पिस्टल की मैग्जीन, 6 चीनी ग्रेनेड, हेरोइन के 20 पैकेट और प्रेशर कुकर में बंद 10 किलो आईईडी बरामद किया है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत 100 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। वहीं, आईईडी को सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिस्पोज (निष्क्रिय) कर दिया है।

सेना के अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल ऐसा माना जा रहा है तीनों आतंकियों को बॉर्डर पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। वे इसकी तस्करी कर भारत लाने की कोशिश में जुटे हुए थे। दो आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घायल होने के चलते तीसरे आतंकी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया