लाल किले के पास से दबोचे गए आतंकी खालिद और अब्दुल्ला, ट्रेनिंग के लिए कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान में घुसने की थी तैयारी: हथियार भी बरामद

दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी (फोटो साभार: एएनआई)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले के पास से 2 इस्लामी कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान खालिद मुबारक खान (22) और अब्दुल्ला (32) के तौर पर हुई है। दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कट्टरपंथी पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इससे पहले कि दोनों आतंकी दिल्ली से निकल पाते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार कट्टरपंथी खालिद महाराष्ट्र के थाने का रहने वाला है, वहीं अब्दुल्ला तमिलनाडु के कलियाकुल्ला का रहने वाला है। दोनों पाकिस्तान में बैठे आतंकी आका के संपर्क में थे और उसके बताए रास्ते पर चल रहे थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाने की तैयारी में थे। पाकिस्तान में उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जानी थी। इसके पहले की दोनों दिल्ली से कश्मीर के लिए निकल पाते, उन्हें स्पेशल सेल के ऑफिसर्स ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथियों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, एक चाकू, एक वायर कटर बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार इस्लामिक कट्टरपंथियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ जम्मू-कश्मीर के कुछ कट्टरपंथी नौजवान भी आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे।

स्पेशल सेल को पहले ही मिले थे इनपुट

दिल्ली स्पेशल सेल को पहले ही दोनों के दिल्ली के रास्ते कश्मीर होते हुए पाकिस्तान जाने की जानकारी मिली थी। पता चला था कि कुछ नौजवानों को ऑनलाइन साइट्स की मदद से कट्टरपंथी शिक्षा दी जा रही है। 14 फरवरी को ही खबर मिली थी कि कुछ कट्टरपंथी नौजवान मुंबई के रास्ते दिल्ली आएँगे और आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाएँगे। दिल्ली में वे लाल किले के पास ठहरेंगे उनके पास अवैध हथियार भी हैं।

इनपुट के बिना पर पुलिस लाल किले के आस पास नजर रखी हुई थी। इनपुट्स सही पाए गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया