PM मोदी ने रखी लद्दाख़ में पहले विश्वविद्यालय की आधारशिला

लेह में प्लेन से उतरते PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ़ लद्दाख’ (University Of ladakh) की आधारशिला रविवार (फ़रवरी 03, 2019) को रखी। जम्मू क्षेत्र में एक आईआईटी (IIT) और एक आईआईएमसी (IIMC) के अलावा कुल 4 विश्वविद्यालय हैं, वहीं कश्मीर घाटी में तीन विश्वविद्यालय और एक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख के पास अब पहला क्लस्टर विश्वविद्यालय है, जिससे लेह, करगिल, नुब्रा, जंस्कर, द्रास और खलतसी के डिग्री कॉलेज संबद्ध हैं। पीएम ने कहा कि लेह और करगिल में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय होंगे। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने दिसंबर 15, 2018 को लद्दाख क्षेत्र में पहले विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया