हिजाब पहनो-नमाज पढ़ो, दलित लड़की पर धर्म बदल निकाह का दबाव: बाप-बेटे के लव जिहाद से अब उत्तराखंड का श्रीनगर उबला

उत्तराखंड के श्रीनगर में दलित लड़की पर धर्मांतरण का दबाव डालने वाले बाप बेटे गिरफ्तार (चित्र साभार: ANI)

उत्तराखंड का पुरोला लव जिहाद की घटना को लेकर हाल के दिनों में खबरों में था। अब वैसा ही आक्रोश उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर में बाप-बेटे के लव जिहाद के कारण दिख रहा है। यहाँ की एक 22 वर्षीय हिंदू लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने 21 जून 2023 को पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान 22 साल के मुजीब खान और उसके 45 वर्षीय अब्बा बाबू खान के तौर पर सामने आई है। दोनों उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं। आरोप है कि हिंदू युवती को दोनों हिजाब पहनने और नमाज़ पढ़ने की ट्रेनिंग दे रहे थे। धर्म बदलकर उस पर निकाह का दबाव बना रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलित समुदाय की पीड़िता कॉलेज छात्रा है। उसे मुजीब ने पहले अपने झाँसे में लिया। फिर धीरे धीरे उसे इस्लाम की बातें समझाने लगा। लड़की के धर्मान्तरण की इस साजिश में उसका अब्बू बाबू खान भी शामिल था जो श्रीनगर में अचार बेचने आया था। जब लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी के हाव भाव में बदलाव देखा तो उन्होंने निगरानी शुरू की। आखिरकार इस पूरी साजिश के पीछे मुजीब और उसके अब्बा बाबू खान सामने आए।

डीएसपी श्याम दत्त नौटियाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि लड़की पर इस्लाम कबूल करने, हिजाब पहनने और नमाज पढ़ने का दबाव डालने की शिकायत मिली थी। कथित तौर पर आरोपित निकाह का भी दबाव बना रहे थे। मामला दर्ज कर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जाँच चल रही है।

पुलिस ने आरोपितों को IPC की धारा 354 व उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पीड़िता के पिता उत्तराखंड पुलिस में होमगार्ड हैं। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने पहुँचकर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की। भाजपा नेता लखपत सिंह ने इन साजिशों के पीछे किसी गैंग का हाथ होने की आशंका जताई है।

श्रीनगर के व्यापारी वासुदेव कडारी का कहना है कि पहले भी इलाके में लड़कियाँ लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने पूर्व में किसी मुस्लिम युवक द्वारा किए गए MMS कांड का जिक्र करते हुए प्रशासन से दुबारा वैसा न होने देने की अपील की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया