‘लगातार बदतमीजी से खुद को बदनाम कर रहे केजरीवाल’: PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपनी ‘हरकतों’ से ट्रोल हुए दिल्ली के CM, देखें वीडियो

'लगातार बदतमीजी से खुद को बदनाम कर रहे केजरीवाल': PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपनी 'हरकतों' से ट्रोल हुए दिल्ली के CM, देखें वीडियो

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से फैली चिंता के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (27 अप्रैल, 2022) को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं इसी समीक्षा बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने बैठने के अंदाज और बेअदबी से इंटरनेट में सुर्खियाँ बटोरी हैं। लोगों द्वारा उनकी बड़े पैमाने पर आलोचना की जा रही है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने केजरीवाल का वीडियो शेयर करते हुए पूछा, “क्या अरविंद केजरीवाल बोर हो रहे हैं, मैनरलेस या दोनों? क्या ऐसे कोई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग में व्यवहार करता है?”

वहीं अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, “लगातार बदतमीजी से खुद को बदनाम कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल…”

वहीं अखिलेशकांत झा नामक एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, “यकीन मानिए केजरीवाल एक IITian हैं। जस्ट नोटिस हिज बॉडी लैंग्वेज।”

द एनालाइजर ने लिखा, “पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल कितनी बेशर्मी से पेश आ रहे हैं।”

वहीं जॉन विक नामके एक यूजर ने लिखा, “क्लासरूम में कुछ महत्वपूर्ण चल रहा है और मैं अंतिम बेंच पर…”

किसी ज़फर नाम के यूजर लिखा, “पिछली बार केजरीवाल तरह बैठे हुए मैंने बूम फिल्म जैकी श्रॉफ को देखा था।”

कुनाल परघी नाम के एक यूजर ने लिखा, “इस पढ़े-लिखे राजनेता को देखिए। प्रधानमंत्री के साथ इतनी गंभीर चर्चा में अरविंद केजरीवाल ने इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया। शर्म कीजिए अरविंद केजरीवाल। पिछली बार उन्होंने बिना अनुमति के लाइव वीडियो शुरू किया था।”

जहाँ एक तरफ केजरीवाल की हरकतों के कारण उनकी सख्त आलोचना हो रही है। लोग हर तरह से उन्हें लताड़ रहे हैं।

वहीं बता दें कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “हमने बाकी देशों के मुकाबले कोरोना पर बेहतर नियंत्रण रखा है, लेकिन कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह की गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं, ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं। पिछले कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं। ऐसे में हमें अलर्ट रहना होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, “पिछले 2 हफ्तों से मामले जो बढ़ रहे हैं, उससे हमें अलर्ट रहना है। 2 साल के भीतर देश ने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई तक, कोरोना से जुड़े हर मोर्चे पर जो आवश्यक है, वो काम किया है। यही कारण है कि तीसरी लहर में स्थितियाँ अनियंत्रित होने की खबर नहीं आई। तीसरी लहर के दौरान हमने हर दिन 3 लाख से अधिक केस देखे। हमारे सभी राज्यों ने इन्हें हैंडल भी किया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया