पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने की ‘कश्मीरी’ पोर्न स्टार की फोटो रीट्वीट, जॉनी सीन्स को बताया पेलेट गन्स पीड़ित

#Savekashmiri के नाम पर पाकिस्तान का बन रहा है मजाक

पाकिस्तान की जनता से लेकर उसके मंत्री और अधिकारी अपनी अर्थव्यवस्था, नान-रोटी और ‘टिमाटर’ के भाव तय करने के बजाय कश्मीर मुद्दे पर सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारत के ट्विटर यूज़र्स भी पाकिस्तान के मजे लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सोशल मीडिया पूरी तरह से कॉमेडी सर्कस बनकर रह गया है जहाँ तमाम लोग पकिस्तान पर चुटकुले बना रहे हैं और हँस भी रहे हैं। इस बार ट्विटर यूजर्स के जाल में फँसे हैं भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित।

दरअसल, ट्विटर पर अब्दुल बासित ने एक ऐसा ट्वीट रीट्वीट किया है, जिसमें एक अडल्ट फिल्म कलाकार के स्क्रीनशॉट को कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहाँ की पीड़ित जनता बताकर दिखाया जा रहा है।

https://twitter.com/nailainayat/status/1168482555642953729?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने ट्विटर पर शेयर की जा रही तस्वीरों को कश्मीर में पेलेट गन्स से पीड़ित लोगों की तस्वीर समझकर रीट्वीट किया। जबकि इस तरह की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के लोगों का मजाक बनाने के लिए ट्विटर यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब्दुल बासित द्वारा रीट्वीट की गई तस्वीरों में पोर्न स्टार जॉनी सीन्स की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जो कि बिना किसी शक के कश्मीरी नागरिक नहीं है। इस तस्वीर में दिखाया गया है कि यूसुफ़ अनंतनाग का रहने वाला है, जिसकी आँखों की रौशनी पेलेट गन्स की वजह से चली गई।

https://twitter.com/pks7272/status/1168490129742131200?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/Jainendra_Joshi/status/1168492449620119558?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान भारत को कश्मीर मुद्दे पर दुनिया के सामने घेरने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है। हालाँकि, वह लगातार इस प्रयास में असफल हो रहा है और बदले में उसे विश्वस्तर पर इसके लिए जलील भी किया जा रहा है।

ये वही अब्दुल बासित हैं जिन्होंने हाल ही में एक विवादास्पद बयान में कहा है कि 2016 में आतंकी बुरहान वानी की हत्या के बाद उन्होंने प्रख्यात सोशलाइट-कॉलमनिस्ट शोभा डे से जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह के पक्ष में वकालत करवाई। हालाँकि, शोभा डे ने इस दावे का खंडन किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया