‘अपनी बीवी को बुर्का पहनाता है, दूसरों की बेगम पर हाथ डालता है’: इरफ़ान पठान ने सानिया मिर्जा के साथ की ‘मस्ती’ तो भड़के इस्लामवादी, कहा – मौलवी अब्बा का ख्याल करो

इरफान पठान और सानिया मिर्जा की तस्वीर वायरल

पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ वीडियो सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान इस्लामवादियों के निशाने पर आ गए। इस्लामवादी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें अपनी पत्नी को हिजाब पहनाने और बिना हिजाब वाली सानिया मिर्जा को छूने को लेकर खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल, इरफान पठान ने ट्विटर पर सानिया मिर्जा के रिटायरमेंट पार्टी का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “आप इस गाने की तरह ही बिना रुके बढ़ीं हैं। हमें आपकी उपलब्धि पर बहुत गर्व है। असली सफर रिटायरमेंट के बाद ही शुरू होता है।”

इराफान के इस वीडियो को लेकर इस्लामवादी ट्विटर यूजर डॉ मुहम्मद शाहब ने लिखा, “प्रसिद्धि किसी के ईमान को नष्ट कर सकती है।”

एक अन्य इस्लामवादी यूजर ने लिखा, “आपके वालिद तो बड़े मौलाना हैं?” दरअसल, इस्लामवादी यह कहना चाह रहा था कि इरफान के अब्बा मौलाना थे और वह इस्लाम की सारी मान्यताओं को भूल चुके हैं।

मलिक नामक एक इस्लामवादी ने लिखा, “शोएब मलिक (सानिया मिर्जा के पति), मैं आपको मुस्लिम होने का नाटक करने के लिए लानत भेजता हूँ। यह पठान का बंदा पूरी तरह से बकवास है। इसमें ज़रा सी भी शर्म नहीं है। इस तरह की अश्लीलता फैलाने के लिए उसे शर्म आनी चाहिए।”

मोहम्मद जाकिर नामक व्यक्ति ने इरफान पठान को सानिया मिर्जा के कंधे पर हाथ रखने को लेकर लिखा, “हाथ हटा बेशर्म” वहीं, उसने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “खुद की पत्नी को हिजाब पहनाता है और दूसरों की बीवी को हाथ लगाता है।”

बता दें कि इससे पहल मई 2021 में अवैध संबंध रखने का आरोप लगने के बाद इरफान पठान की मुश्किलें तब बढ़ गईं थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें, एक महिला के ससुर सैयद इब्राहिमन ने महिला और इरफान पठान के बीच अवैध संबंध होने की बात कही थी।

वीडियो में सैयद इब्राहिम नामक व्यक्ति ने कहा था, “उसका क्रिकेट इरफान पठान के साथ अफेयर है, वह उसके साथ सोती है।” उसने यह भी दावा किया था कि उसकी बहू ने कथित संबंध कबूल कर लिए हैं।

अहमदाबाद के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी होने का दावा करने वाले सैयद इब्राहिम ने आरोप लगाया था कि इरफान उसके बेटे पर इस अफेयर को बनाए रखने का दवाब डाल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि इरफान पठान द्वारा पुलिस अधिकारियों पर डाले गए राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस भी इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया