इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अजमल शरीफ ने पहले डाला RIP पोस्ट, फिर कर ली सुसाइड: घरवाले बोले- नौकरी न मिलने से डिप्रेस था

फाँसी की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: नई दुनिया)

कोच्चि के अलुवा इलाके में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अजमल शेरिफ ने कथिततौर पर नौकरी न मिलने के कारण से आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले अजमल ने इंस्टा पर एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा था- RIP अजमल।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अजमक को शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे उसके घर के कमरे में फंदे पर लटका पाया गया।

बता दें कि इंस्टा पर एक्टिव अजमल के 14 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स थे। उसके अकॉउंट पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ फोटो डली हैं। इसके अलावा उसने कुछ ऐसी फोटोज भी डाली थी जिनमें कैप्शन में दुबई लिखा था।

आखिरी पोस्ट में अजमल ने आत्महत्या करने से पहले- RIP अजमल शेरिफ 1995-2023 लिखा था। इसके साथ उसने एक फोटो पोस्ट की थी।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, उसके परिजनों ने बताया कि अजमल शेरीफ के पास अच्छी नौकरी नहीं थी, इसी वजह से उसने आत्महत्या की।

गौरतलब है कि अजमल शेरिफ से पहले एक प्रांशु नाम के इंस्टा इन्फ्लुएंसर ने भी आत्महत्या कर ली थी। वह मात्र 16 साल का था। जिसे लेकर बताया गया था कि उसकी पोस्ट पर हेट कमेंट आने के बाद वह डिप्रेस हुआ और उसने सुसाइड का कदम उठाया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया