कान से खून, मुँह से उल्टी… ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर राहुल गाँधी की फैन अनम अली का रैप वायरल, नेटीजन्स बेहाल होकर बोले- ढिंचैक पूजा इससे अच्छी

ढिंचैक पूजा (बाएँ), कॉन्ग्रेस समर्थक अनम अली (दाएँ)

राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रभावित कॉन्ग्रेस की समर्थक और सोशल मीडिया यूजर अनम अली ने ट्विटर पर एक रैप गाना (Rap song) जारी किया। रैप गाने में राहुल गाँधी और उनके नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा की गई है। अनम ने इस वीडियो को जारी करते हुए इसे अधिक से अधिक शेयर करने और राहुल गाँधी तक पहुँचाने की अपील की है। हालाँकि इस रैप ने नेटिजन्स को ढिंचैक पूजा की याद दिला दी।

अनम अली नाम की कन्ग्रेस समर्थक ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार (17 जनवरी, 2023) सुबह 7 बजे इस वीडियो को अपलोड किया। भारत जोड़ो यात्रा पर तैयार इस रैप को बिना किसी लय के बस पढ़ रहीं थीं। नेटिजन्स को उनका यह रैप पसंद नहीं आया और अनम अली ट्रोल होने लगीं। देखते-देखते उनके कमेंट बॉक्स में मीम्स और मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। कुछ नेटिजन्स को उनका यह गाना इतना बुरा लगा कि उन्होंने ढिंचैक पूजा को अनम से बेहतर रैपर बता दिया।

वायरल वीडियो पर कई लोगों ने अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाएँ साझा कीं। आशुतोष दुबे नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह जुल्म मत करो।” यूजर ने एक मीम भी शेयर किया जिसमें एक पुरुष पास खड़ी महिला को पानी की पेशकश करते हुए देखा जा सकता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज बहरे लोगों से ईर्ष्या होने लगी है।

तृप्ती गर्ग नाम की यूजर ने लिखा कि यदि क्रेडिट कार्ड या बैंक वाले फोन कर के परेशान करें तो इस गाने को अपना कॉलक ट्यून बनाएँ।

सत्य चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि इसी को सुन के राहुल गाँधी जी ने राहुल गाँधी जी को मार दिया था शायद।

अंकित भाटी नाम के यूजर ने बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी का दृश्य साझा करते हुए ढिंचैक पूजा को याद किया।

वैभव मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा, “लोग हँसे चाहे मज़ाक उड़ाएँ लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं।”

आपको बता दें कि अनम अली ने अपने प्रोफाइल में खुद को कॉन्ग्रेस समर्थक बताया है। वे खुद को अंबेडकर वादी भी बताती हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली अनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और लगातार अपने वीडियो अपलोड करती रहती हैं। 6 दिसंबर 2022 को भी अनम ने बाबा साहेब अंबेडकर पर रैप गाना अपलोड किया था।

बता दें पूजा जैन जो ढिंचैक पूजा के नाम से मशहूर हैं। वह 2015 में सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपना पहला गाना स्वैग वाली टोपी रिलीज की थी। साल 2017 में ढिंचैक पूजा का गाना “सेल्फी मैंने ले ली यार” काफी ज्यादा वायरल हुआ था। पूजा का ये गाना इतना वायरल हुआ था कि उन्हें यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले थे। इस गाने को लेकर पूजा बहुत ट्रोल भी हुई थीं। YouTube ने गोपनीयता उल्लंघन की एक व्यक्तिगत शिकायत के बाद 11 जून, 2017 को उनके गानों के सभी वीडियो पर प्रतिबंध लगा दिया था।

अनम अली का रैप नेटिजन्स को इतना बुरा लगा रहा है कि अब वे ढिंचैक पूजा के गानों को सहना ज्यादा उचित समझ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि नई ढिंचैक पूजा आ गई है। कुछ का मानना है कि ढिंचैक पूजा अनम अली से बहुत बेहतर हैं। कुछ यूजर्स ऐसे मीम भी शेयर कर रहे हैं जिनमें दिखाने की कोशिश हो रही है कि अनम का गाना सुनकर कानों से खून आ रहा है। इसी तरह कई यूजर्स ने उल्टी आने वाले इमोजी को शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया