‘हिंदू मंदिर खुलने की वजह से दुबई में आया तूफान’ : UAE में भारी बारिश देख इस्लामी कट्टरपंथी दिखा रहे घृणा, बोले- जहाँ बुत की पूजा बंद हो, वहाँ इसे क्यों बनवाया

दुबई में भारी बारिश के लिए कट्टरपंथी हिंदुओं को ठहरा रहे जिम्मेदार

संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के कई इलाकों में हुई भारी बारिश ने वहाँ बाढ़ जैसे हालातों को पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि वहाँ इतनी तबाही मची है कि 19 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जहाँ हर कोई दुबई के हालात सुधरने की दुआ कर रहा है तो वहीं इस्लामी कट्टरपंथियों ने इसे अलग एंगल दे दिया है। उन्होंने यहाँ भी हिंदुओं के लिए अपनी घृणा दिखानी शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक रील वायरल हो रही है। इस रील में दुबई में हुई बारिश के कुछ सीन लगाकर पीछे से AI वॉयस लगाकर कहा जा रहा है- “दुबई में मंदिर खुलते ही आया तूफान और हुई तेज बारिश। जिस जगह अल्लाह पाक ने पैगंबर को भेजकर बुतों की पूजा रुकवाई थी। आज वहीं बुतों की पूजा शुरू करवाई जा रही हैं। दरअसल दुबई में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए एक मंदिर बनवाया गया है जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को हुआ था।”

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ISLAMIC_BOY345 नाम के अकॉउंट से साझा की गई थी जो अब हर जगह वायरल है। इसके नीचे कट्टरपंथी मुस्लिमों ने भी दुबई में हिंदू मंदिर बनने का विरोध किया है। बोला जा रहा है कि अरब मुल्क को अल्लाह पाक हिदायत दें और वो ऐसा काम न करें। कोई कह रहा है कि क्या अरब को पैसों की कमी पड़ कही है जो अपने लिए जहन्नुम का दरवाजा खोल रहे हैं।

इस वीडियो और इसमें दिए गए तर्क को सुनकर पाकिस्तान की पत्रकार तंज कसते हुए कहती हैं- ये इस्लामिक ‘मौसम विशेषज्ञ’ बताते हैं कि कैसे एक नवनिर्मित हिंदू मंदिर दुबई में बारिश का कारण है। जैसे महिलाओं को लेकर कहते हैं कि महिलाओं का जींस पहनना भूकंप आने की वजह है। इस वीडियो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय भी कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि आखिर जिन बाकी देशों में बारिश होती है उसका कारण भारत होता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया