टिकटॉक, स्नैपचैट कॉपी करने के बाद अब ट्विटर की बारी: ‘Threads’ की लॉन्चिंग पर उड़ा मार्क जुकरबर्ग का मजाक, 11 साल बाद मीम ट्वीट करके की थी वापसी

ट्विटर को टक्कर देने जुकरबर्ग लाए थ्रेड

ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा कंपनी ने थ्रेड्स को लॉन्च किया। इसी के साथ मार्क जुकरबर्ग की ट्विटर पर 11 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने ट्विटर पर आते ही एक मीम शेयर किया जिसमें स्पाइडर मैन की ड्रेस में खड़े दो लोग एक दूसरे को हैरानी से देख रहे हैं।

जाहिर सी बात है ये ट्विटर को और एलन मस्क को ट्रोल करने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने किया था क्योंकि थ्रेड्स के फीचर वही है जो ट्विटर देता है। ऐसे में थ्रेड्स की लॉन्चिंग, मार्क जुकरबर्ग का आना और एक मीम शेयर होना…अब ट्विटर पर ही चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स इसपर बहुत मीम बना रहे हैं। कोई मीम के जरिए दिखा रहा है कि कैसे एक ओर एलन मस्क अपनी प्लेटफॉर्म पर लगातार चेंज लगाने की कोशिशें कर रहे हैं तो वही जुकरबर्ग भी उनकी देखा-देखी थ्रेड्स ले आए हैं।

कई यूजर कहते हैं कि मार्क जुकरबर्ग ने 11 साल में पहली बार ट्वीट किया वो भी ट्विटर को ट्रोल करने के लिए…।

जुकरबर्ग के ट्वीट को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ लोग तो मार्क जुकरबर्ग पर हर चीज कॉपी करने का इल्जाम भी लगा रहे हैं। एक यूजर कहता है कि जुकरबर्ग ने टिकटॉक से रील का फीचर कॉपी किया। स्नैपचैट से स्टोरी का फीचर कॉपी किया। पेड ब्लू टिक आइडिया एलन मस्क से लिया और अब पूरी ट्विटर एप की कॉपी करने के लिए थ्रेड्स को बना दिया है।

जुकरबर्ग ने इस प्लेटफॉर्म को रिलीज करते हुए कहा कि उनका विजन इंस्टाग्राम की सर्वोत्तम चीजों को लेकर एक ऐसा अनुभव तैयार करना है जहाँ लोग अपने विचारों को भी टेक्स्ट के माध्यम से डिस्कस कर पाएँ जो उनके दिमाग में चल रही हैं। जुकरबर्ग ने इसे लॉन्च करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वर्ल्ड को फ्रेंडली माहौल की जरूरत है। मुझे खुशी है जो लोग थ्रेड्स का पहले ही दिन से पार्ट बने। अब ये ऐप एप्लीकेशन स्टोर पर उपलब्ध है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया