सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना को लेकर ATS ने किया बड़ा खुलासा, ‘AAP’ के अमानतुल्लाह ने बताया- ‘मुसलमानों पर अत्याचार’

सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना को लेकर ATS ने किया बड़ा खुलासा, 'AAP' के अमानतुल्ला ने बताया- 'मुसलमानों पर अत्याचार'

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी को लेकर यूपी एटीएस ने लखनऊ में बड़े खुलासे किए हैं। एटीएस के अनुसार, अवैध धर्मांतरण के मामले में मेरठ से गिरफ्तार मौलाना मदरसों में फंडिंग करवाता था। उसे हवाला के जरिए विदेशों से फंडिंग की जाती थी।

यूपीएटीएस के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी दिल्ली में रहकर विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध धर्मांतरण के कार्य को अंजाम देता है। वह हिंदुओं को गुमराह कर और उन्हें डराकर उनका धर्मांतरण करता है। इसके बाद वह उन्हें भी इस काम में लगा देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लोगों को भ्रमित कर शरीयत व्यवस्था लागू करने और मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर धर्मांतरण करवा रहा था। यूपी एटीएस लंबे समय से कलीम पर नजर बनाए हुए थी। 

वहीं, ‘आप’ नेता अमानतुल्ला खान के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मौलाना की गिरफ्तारी को गलत ठहराया है। शफीकुर्रहमान ने कहा, ”ये गलत है। भाजपा के पास मुसलमानों को परेशान करने के अलावा कोई काम नहीं।” इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मौलाना कलीम की गिरफ्तारी को ‘मुसलमानों पर अत्याचार’ बताया है।

https://twitter.com/ANI/status/1440591149756866563?ref_src=twsrc%5Etfw

मौलाना की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, ”ये योगी जी का यूपी है, यहाँ कोई नहीं बचेगा। आज बाबा जी की पुलिस ने मेरठ से उस मौलाना कलीम सिद्दीकी को दबोच लिया, जिसके सामने उँगली उठाने पर भी सेक्युलर सरकारें काँपती थीं। ये मौलाना धर्मांतरण वाले खेल का मास्टरमाइंड था, यूपी पुलिस उठाकर ले गई है, अब बाँस के जरिए सब उगलवाएगी।”

https://twitter.com/janardanmis/status/1440591270703816712?ref_src=twsrc%5Etfw

मानसी नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, ”धर्मांतरण का देशव्यापी गिरोह चलाने वाले गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी को विदेशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए की फंडिंग हो रही थी। बहरीन से ट्रस्ट को डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। अवैध धर्मांतरण कर मुस्लिम जनसंख्या बढ़ाने, शरीयत व्यवस्था लागू करने की साजिश थी।”

https://twitter.com/Manasi71/status/1440596298655170564?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी पर धर्मांतरण कराने के कई आरोप हैं। एटीएस की जाँच में सामने आया कि मौलाना मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत का संदेश देने के बहाने लोगों को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच और भय दिखाकर उन पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया