रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले जिस गीत को स्वर दे रहा देश, कौन है उसे आवाज देने वाली बिहार की बेटी स्वाति मिश्रा: PM मोदी ने भी किया शेयर

प्रधानमंत्री मोदी और स्वाति मिश्रा (चित्र साभार: NDTV & swatimishra476/IB)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वाति मिश्रा नाम की एक गायिका के गाने ‘राम आएँगे’ को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। स्वाति का गया हुआ यह गाना बीते कुछ दिनों से काफी वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री ने इस गाने को साझा करते हुए लिखा, “श्री रामलला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।”

प्रधानमंत्री के शेयर करने के बाद स्वाति का यह गाना और चर्चा में आ गया। स्वाति के अन्य गाने भी अब फेमस हो रहे हैं, टीवी चैनल उनके इंटरव्यू ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने भी स्वाति का यह गाना शेयर किया है।

कौन हैं राम आएँगे गाने वाली स्वाति मिश्रा?

स्वाति बिहार के छपरा जिले की माला गाँव की रहने वाली हैं। स्वाति लम्बे समय से संगीत की शिक्षा ले रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि संगीत की शिक्षा लेने की शुरुआत उन्होंने स्थानीय स्तर पर ही की थी। उनकी संगीत की शिक्षा के शुरुआती गुरु पंडित रामप्रकाश मिश्रा थे। स्वाति ने संगीत में आगे की शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और मुंबई से प्राप्त की है।

वह अभी मुंबई में गायन में करियर बना रही हैं। यहीं रहकर वह गाने बनाती हैं। इसके बाद वे इसे अपने यूट्यूब चैनलों पर गाने गाकर डालती हैं। उनके तीन यूट्यूब चैनल हैं। एक चैनल पर वह भक्ति संगीत डालती हैं और एक पर सामान्य गाने डालती हैं। एक अन्य चैनल पर वह अपने लाइफस्टाइल ब्लॉग डालती हैं। स्वाति के भक्ति चैनल पर 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

अपने चैनल पर ‘राम आएँगे’ गाने को उन्होंने 5 अक्टूबर 2023 को डाला था। तब से यह लगातार वायरल है। तमाम वीडियो को बनाने में इसका उपयोग बैकग्राउंड संगीत के तौर भी उपयोग किया जा रहा है। स्वाति के इन्स्टाग्राम पर 7.5 लाख से अधिक फॉलोवर हैं। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के भजन साझा करने की स्टोरी लगाई है। स्वाति का प्रधानमंत्री मोदी के शेयर करने के बाद उनके परिवार में काफी ख़ुश है।

रामलला पर गाया एक और गाना

स्वाति ने राम आएँगे गाना तब गाया था, जब मंदिर निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। अब उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा की तारीख निकट आने के बाद एक और गाना गाया है। उन्होंने यह गाना ‘राम आए हैं’ शीर्षक से गाया है। इसे उन्होंने अपने चैनल 2 जनवरी 2024 को डाला है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया