बिहार चुनाव-2020: जानिए क्या है युवाओं की आशाएँ | Bihar: Youth wants job, education and governance

गाँधी मैदान में युवाओं का चुनावी मूड समझने पहुँचे अजीत झा

बिहार चुनावों की कवरेज करते-करते ऑपइंडिया पहुँचा है मोतिहारी के गाँधी मैदान में, सुबह-सुबह इस जगह आने का मकसद कोई चुनावी रैली या नेता का इंटरव्यू नहीं है, बल्कि यहाँ के वो युवा हैं, जो हर सुबह आपको कई आशाओं के साथ अपने अभ्यास करते यहाँ दिख जाएँगे।

हमारा मकसद इन युवाओं से यह जानने का है कि इन चुनावों में इनके लिए रोजगार कितना बड़ा मुद्दा है। क्या वह इस बार रोजगार के मसले पर अपना वोट देंगे? इसके अलावा हमारा प्रश्न यह भी है कि आखिर बिहार के युवाओं में सरकारी नौकरी को लेकर इतना क्रेज क्यों होता है?

पूरी ग्राउंड रिपोर्ट इस लिंक पर क्लिक करके देखें

अजीत झा: देसिल बयना सब जन मिट्ठा