फारूक अब्दुल्ला का दावा- कश्मीरी चाहते हैं कि भारत पर चीन शासन करे: अजीत भारती का वीडियो | Ajeet Bharti on Farooq Abdullah Karan Thapar interview

'कश्मीर में कोई भारतीय नहीं कहता खुद को'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने करण थापर को 44 मिनट 28 सेकेंड का इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बहुत ही ज्यादा जहर उगला है। इस दौरान उनके द्वारा बोले गए 4-5 लाइन ही उनका एजेंडा समझने के लिए काफी हैं।

उन्होंने दावा किया कि कश्मीर के लोग खुद को न तो भारतीय मानते हैं और न ही भारत के साथ रहना चाहते हैं। फारूक जैसे लोग अपनी निजी खुन्नस या विचार को कश्मीरियों के सामूहिक विचार के रूप में बेचना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल 5 अगस्त को उन्होंने (मोदी सरकार ने) जो किया, वह ताबूत में आखिरी कील था। उनका कहना था कि कश्मीर के लोग इस बात से खुश हैं कि चीन भारत पर हावी हो रहा है, वो चाहते हैं कि चीन भारत पर कब्जा कर ले, वो भी ये जानते हुए कि वह उइगरों के साथ क्या कर रहा है।

पूरी वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

अजीत भारती: पूर्व सम्पादक (फ़रवरी 2021 तक), ऑपइंडिया हिन्दी