चिकन बिरयानी नहीं मिली तो ग्राहक ने रेस्टॉरेंट को ही फूँक दिया, न्यूयॉर्क पुलिस से कहा – मुझे गुस्सा आ गया था: गिरफ़्तारी के बाद हुआ रिहा

महज चिकन बिरयानी नहीं मिलने पर अमेरिका में ग्राहक ने लगाई बांग्‍लादेशी रेस्टॉरेंट में आग (फोटो साभार-instagram

अमेरिका के न्यूयार्क से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्‍स ने बांग्‍लादेशी रेस्टॉरेंट में महज इसलिए आग लगा दी, क्योंकि उसे उसका ऑर्डर यानी चिकन बिरयानी नहीं मिला। घटना (1 अक्क्‍टूबर, 2022) क्वींस इलाके की है और इस संबंध में पुलिस ने एक फुटेज जारी किया है। घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने आरोपी चोफेल नोरबु को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे अब रिहा कर दिया गया है।

फोक्‍स न्‍यूज की र‍िपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा कैमरे के फ़ुटेज में एक व्यक्ति को रेस्टॉरेंट के स्टोर के सामने एक ज्वलनशील तरल डालते देखा जा सकता है। कुछ सेकंड बाद, आरोपित व्यक्ति झुककर आग जलाता है, जिससे विस्फोट हो जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि संदिग्ध के जूते आग की चपेट में आ जाते हैं और वह वहाँ से भाग जाता है। आग की लपटों से रेस्टॉरेंट की खिड़कियों और एयर-कंडीशनिंग यूनिट को नुकसान पहुँचा, जिसकी कीमत करीब 1500 डॉलर (1.24 लाख रुपए) है। अच्छी बात यह रही है घटना के वक्त कोई व्यक्ति वहाँ मौजूद नहीं था।

आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने आरोपित नोरबु को हिरासत में ले लिया। ‘न्‍यूयार्क पोस्‍ट’ के मुताबिक, आरोपित नोरबु ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, “मैंने शराब पी हुई थी। मैं बांग्‍लादेशी रेस्टॉरेंट में खाना खाने गया था। वहां मैंने चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया। लेकिन स्टाफ मेरा ऑर्डर लेकर नहीं आया।। इसके बाद मुझे गुस्सा आया और मैं आपे से बाहर हो गया। मैं वहाँ काले कपड़े पहनकर फिर से वापस आया और गैसोलीन से आग लगा दी।”

नोरबु का इससे पहले कोई आप‍राधिक इतिहास नहीं रहा है। इसीलिए गिरफ्तारी (14 अक्टूबर, 2022) के अगले दिन ही एक समझौते के बाद उसे बिना जमानत के बिना ही रिहा कर दिया गया। क्वींस काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में कोई बड़ी सज़ा का प्रावधान नहीं है। हालाँकि, नोरबु को दिसम्बर में न्यायालय के समक्ष फिर से पेश होना है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया