नबाब खाँ की बकरी ने जन्मा इंसान जैसा दिखने वाला मेमना, चेहरा किसी चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा: सिरिंज से पिलाया जा रहा दूध, माँ नहीं आने दे रही पास

बकरी ने जन्मा इंसान जैसा बच्चा (फोटो साभार दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक बकरी ने इंसान की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालतू बकरी सिरोंज तहसील के सेमल खेड़ी गाँव के नबाब खाँ की है। नबाब खाँ की बकरी के बच्चे का चेहरा चश्मा लगाए बुजुर्ग जैसा लग रहा है। मेमना अब भी जीवित है। जिसे देखने के लिए आस पास के लोग पहुँच रहे हैं। अलग तरह का चेहरा होने के कारण बकरी बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही है।

ऐसे में मेमने को सिरिंज की मदद से दूध पिलाया जा रहा है। सेमलखेड़ी के नबाब खाँ किसान हैं। उसके पास एक भैंस और 7 बकरियाँ हैं। इस बकरी ने पहली बार मेमने को जन्म दिया है। नबाब ने बताया कि बकरी इस अजीब बच्चे को अपने पास नहीं आने दे रही। मेमना कमजोर हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेमने की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर इस बकरी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी आँखें, इंसानों की तरह बिल्कुल एक दूसरे के अगल-बगल हैं और उनके आसपास काला घेरा है जो किसी चश्मे जैसा दिख रहा है। इसके अलावा बकरी का मुँह भी इंसानों की ही तरह है और उसके सिर पर ढेरों सफेद बाल हैं। मेमने को देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस तरह की घटना पहले नहीं देखी है।

बकरियों में न के बराबर सामने आते हैं ऐसे मामले

पशु चिकित्सक मानव सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि आम बोलचाल की भाषा मे ऐसे विकृत बच्चे को मोनिस्टर किड कहते हैं। चिकित्सीय भाषा में इस बीमारी को हेड डिस्पेसिया कहा जाता है। 50 हजार में से 1 बार इस तरह के मामले सामने आते हैं। ऐसे केस ज्यादातर गाय-भैंस में देखे जाते हैं। बकरियों में यह न के बराबर होता है। ऐसे बच्चे 1 हफ्ते से 15 दिन ही जिंदा रह पाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के 2 कारण माने जाते हैं, एक गर्भावस्था में विटामिन ए की कमी, दूसरा गर्भावस्था में गलत या प्रतिबंधित दवाई का सेवन।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया