‘चोर-पुलिस मेरा भी फेवरिट गेम है’… मौका वैलेंटाइन्स डे का, सबसे ज्यादा लोग सर्च कर रहे ‘हथकड़ी’: ग्रॉसरी एप के संस्थापक ने बताया

इंस्टेंट ग्रोसरी एप Blinkit पर वैलेंटाइन्स डे के दिन बढ़ गई हथकड़ी की माँग (प्रतीकात्मक चित्र)

दुनिया भर में बुधवार (14 फरवरी, 2024) को प्रेमी व शादीशुदा जोड़ों ने ‘वैलेंटाइन्स डे’ मनाया। फरवरी में इससे एक सप्ताह पहले ही ‘वैलेंटाइन्स वीक’ शुरू हो जाता है, जिसमें हर दिन प्रेम को अलग-अलग तरीके से प्रकट किया जाता रहा है। वैलेंटाइन्स डे के साथ ही 14 फरवरी को इसका समापन हो जाता है। अब इंस्टैंट ग्रोसरी एप Blinkit के संस्थापक ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर लोग मज़े ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दिन लोग हथकड़ी खरीद रहे हैं।

Blinkit के संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने ट्वीट किया, “हमने कभी ‘हथकड़ी’ (Handcuff) को लेकर Blinkit पर इतने सर्च नहीं देखे, जितने आज किए जा रहे हैं।” इस पर उनकी कंपनी Blinkit ने उन्हें रिप्लाई दिया, “चोर-पुलिस तो मेरा भी फेवरिट गेम है।” इसके बाद अलबिंदर ढींडसा ने हाथ से अपना सिर पीटने वाली इमोजी लगाई। कई लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि क्या पुलिस अब इंटरनेट से हथकड़ी खरीद रही है? कइयों ने लिखा कि हमें भी गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि विदेशी अश्लील फिल्मों में अक्सर हथकड़ी पहन कर रोमांस करते हुए जोड़ों को दिखाया जाता रहा है। देखा-देखी अब भारत में भी इस तरह के वीडियो बनने शुरू हो गए हैं। इसी का अनुसरण करते हुए कुछ जोड़े ‘एक्सपेरिमेंट’ करते हैं और रोमांस के वक्त ‘चोर-पुलिस का खेल’ खेलते रहे हैं। इसके तहत लड़का या लड़की में से किसी एक को हथकड़ी पहना दी जाती है और फिर दूसरा उस पर हावी हो जाता है। कई लोग फन के लिए भी इस तरह के काम करते हैं।

जहाँ तक वैलेन्टिनेस वीक की बात है, 7 फरवरी को ‘रोज (गुलाब) डे’, 8 फरवरी को प्रोपोज़ डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे और 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता रहा है। ईसाई सेंट वैलेंटाइन के नाम पर इसे मनाया जाता है। उसके बारे में कहा जाता है कि वो एक रोमन पादरी था। बताया जाता है कि रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस ने उसे जेल में बंद कर दिया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया