केले का बागान, साड़ी में टीचर, जींस-कुर्ते में छात्र… गोद में उठाकर चुम्मा चाटी: कर्नाटक के स्कूल का ‘एजुकेशनल टूर’ वाला वीडियो वायरल

टीचर और छात्र का रोमैंटिक फोटोशूट वायरल (तस्वीर साभार: X @satya_AmitSingh)

कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल की टीचर का उसके स्टूडेंट के साथ कराया गया रोमांटिक फोटोशूट सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है। फोटोज में स्टूडेंट-टीचर दोनों एक दूसरे को चूमते हुए और गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, ये कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मुरुगमल्ला गाँव के स्कूल से जुड़ी खबर है। स्टूडेंट-टीचर दोनों निजी तस्वीरों में किसी फिल्मी सीन की तरह पोज देने की कोशिश कर रहे हैं। फोटो में टीचर ने साड़ी पहनी हुई है और छात्र ने जींस-कुर्ता। देख सकते हैं कि फोटो में स्टूडेंट अपनी टीचर को गुलाब देकर उनको पल्लू पकड़ता है। एक में उन्हें चूमता है। अगले में टीचर उसे चूमती हैं और फिर वो अपनी टीचर को गोद में भी उठाए दिखता है।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि फोटोशूट में नजर आ रही टीचर, स्कूल की प्रधानाध्यापिका है। वहीं छात्र कक्षा 10 का छात्र है। इन दोनों की फोटोज देख बवाल मच गया है। छात्र के माता-पिता हैरान परेशान हैं। वहीं अन्य अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका के पर कड़ी कार्रवाई की माँग की।

इस संबंध में एजुकेशन ऑफिसर के पास भी शिकायत पहुँचीं। शिकायत में प्रधानाध्यापिका के व्यवहार की जाँच कराने की माँग की गई। अभिभावक इस टीचर पर कड़ी कार्रवाई चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की और फिर बीईओ के स्कूल पहुँचने की बात भी सामने आई। कहा जा रहा है कि बीईओ की जाँच में पता चला कि प्रधानाध्यापिका ने कुछ तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। वहीं वायरल तस्वीर तब खींची गई थी जब स्कूल स्टाफ और छात्र एजुकेशनल ट्रिप पर गए थे। ये तस्वीरें अन्य छात्र द्वारा क्लिक करवाई गई थीं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया