बिहार की राजधानी पटना में स्थित इस्कॉन मंदिर के भीतर मारपीट हुई। पीड़ित गुट ने आरोप लगाया कि उन्हें मीटिंग के बहाने बुलाया गया और बाद में लाठी डंडों से उनकी पिटाई की गई। इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें मारपीट होती दिख रही है। यह मारपीट सड़क पर तक आ गई। पुलिस ने कहा है कि यह मंदिर का आपसी प्रशासनिक और बाकी मामलों को लेकर विवाद हुआ है जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (6 अक्टूबर, 2024) रात को पटना का इस्कॉन मंदिर अखाड़े में तब्दील हो गया। यहाँ इस्कॉन के कुछ ब्रह्मचारियों पर हमला करते हुए कुछ लोगों को देखा गया। यह मारपीट सड़क पर तक आ गई। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आईं।
पटना में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कन्हैया यादव की एक वीडियो बाहर आ गई जिसमें वो किसी लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था और लोगों ने पकड़ लिया। वीडियो कई लोगों के पास है।
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) October 6, 2024
इसके पुत्र पर भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। न केवल चारित्रिक रूप से यह गिरा हुआ है,… pic.twitter.com/UwqFOzNHym
इस दौरान पुजारियों के अलावा कुछ बाउंसर भी दिखे जो मारपीट में शामिल थे। इस मारपीट के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची स्थिति को नियंत्रण में करके और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने यहाँ लोगों के बयान भी लिए और आगे अपनी जाँच चालू कर दी।
इस मारपीट में इस्कॉन पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास और उनके बाउंसरों के शामिल होने की बात कही गई। आरोप लगाया गया कि मीटिंग के बहाने बुलाकर इस्कॉन मंदिर के दूसरे पदाधिकारियों को पीटा गया। हमला करने के पीछे गबन और दुराचार का खुलासा होने की बात कही गई है।
पीड़ित पक्ष का दावा- गड़बड़ी खोलने पर पीटा
भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष गिरधारी दास ने आरोप लगाया है कि पटना इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास गबन और गड़बड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ दिखता है। गिरधारी दास ने आरोप लगाया कि यह कृष्ण कृपा दास है जो एक महिला के साथ दुराचार में शामिल हैं।
गिरधारी दास ने कहा कि यह वीडियो किसी होटल का है। गिरधारी दास ने आरोप लगाया कि पटना मंदिर में महिला के साथ छेड़खानी के अलावा यहाँ रहने वाले ब्रह्मचारियों को भी परेशान किया जा रहा है। उनको प्रसाद नहीं दिया जाता है, इसके अलावा उनके साथ भी मारपीट होती है। गिरधारी दास ने आरोप लगाया है कि कृष्ण कृपा दास पैसों के गबन में भी शामिल हैं।
उन्होंने इस बात की शिकायत इस्कॉन के उच्चाधिकारियों से की थी। गिरधारी दास ने कहा कि उन्होंने कोलकाता में जब यह शिकायत भेजी तो सुलह समझौते के लिए उन्हें पटना बुलाया गया। इसी के बाद कृष्ण कृपा दास के बाउंसरों ने उनके साथ उनके ब्रह्मचारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं।
कृष्ण कृपा दास- वीडियो पुराना, मामला हिस्सेदारी का
मारपीट के वीडियो सामने के बाद कृष्ण कृपा दास ने इस घटना पर कहा कि गिरधारी दास पटना मंदिर में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं इसलिए विवाद कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गिरधारी दास को विवाद के बाद भागलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन वह अब भी पटना में हिस्सेदारी चाहते हैं।
कृष्ण कृपा दास के वीडियो को लेकर इस्कॉन पटना के PRO ने कहा कि यह सात साल पुराना है। उन्होंने मारपीट की बात भी नकारी है। उनका कहना है कि मंदिर के भीतर मारपीट की बात झूठी है। मामले में कृष्ण कृपा दास की तरफ से पुलिस में भी शिकायत दी गई है। गिरधारी दास ने भी पुलिस में शिकायत दी है।
पुलिस ने क्या बताया
इस्कॉन मंदिर में मारपीट की सूचना के बाद यहाँ पटना पुलिस की टीम भी पहुँच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचा कर मामले की जाँच चालू की है। पटना SDPO कृष्ण मुरारी ने बताया कि इस्कॉन मंदिर में प्रबन्धन के नियंत्रण समेत बाकी कारणों से मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए।
आज दिनांक 06.10.24 को #कोतवाली थानान्तर्गत इस्कॉन मंदिर में मंदिर के कुछ पुजारियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर आपस में मारपीट किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है I
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) October 6, 2024
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जांच एवं अग्रतर कार्रवाई के संबंध में @Dysplaopatna द्वारा दी गई बाईट@dm_patna… pic.twitter.com/YGaDYWb1iZ
पुलिस ने बताया कि अब वह साक्ष्य इकट्ठा करके जाँच करेंगे। उन्होंने बताया कि जो लोग घायल हुए हैं, उनका मेडिकल करवाया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। उन्होंने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया है।