Wednesday, October 16, 2024

पाकिस्तान में SCO की बैठक, विदेश मंत्री जयशंकर भी होंगे शामिल

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 16 अक्टूबर 2024 को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान कर रहा है। हालाँकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मौके पर पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।

एससीओ की यह 23वीं बैठक है, जिसे ‘काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट’ (सीएचजी) कहा जाता है। यह बैठक हर साल आयोजित की जाती है और इसका मुख्य ध्यान व्यापार और आर्थिक सहयोग के मुद्दों पर होता है। भारत एससीओ के इस मंच में सक्रिय रूप से भाग लेता रहा है और इसके तहत चल रही कई पहलों और गतिविधियों में हिस्सा लेता है।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, एससीओ के इस मंच पर भारत अपनी भूमिका निभाना जारी रखेगा, लेकिन इस बैठक के दौरान पाकिस्तान के साथ कोई सीधी वार्ता नहीं होगी। भारत का ध्यान पूरी तरह से एससीओ के उद्देश्यों और व्यापारिक व आर्थिक एजेंडे पर रहेगा।

यह निर्णय भारत की कूटनीति के अनुरूप है, जो हाल के वर्षों में पाकिस्तान के साथ सीमित संबंध बनाए रखने पर केंद्रित रही है, खासकर द्विपक्षीय मुद्दों पर।

बता दें कि एससीओ एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें कुल 8 सदस्य देश शामिल हैं: भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, ताजिकिस्तान, और उज़्बेकिस्तान। यह संगठन सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम करता है।