महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद अरविन्द सावंत ने शिवसेना की नेत्री शाइना एनसी पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक चुनाव अभियान के दौरान शाइना एनसी को ‘इम्पोर्टेड माल’ करार दिया। इसके बाद शाइना एनसी ने उनको करारा जवाब दिया है, उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दी है।
अरविन्द सावंत ने मुंबई में शाइना एनसी को लेकर कहा, “उनकी हालत देखों ना भैया, जिन्दगी भर वो भाजपा में रहीं, अब कहीं नहीं मिला तो दूसरी पार्टी में गईं। इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है यहाँ, हमारे यहाँ ओरिजिनल माल चलता है। ओरिजिनल माल है हमारा।”
#WATCH | Mumbai | On Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, "Look at her condition. She was in the BJP all her life and now she has gone to another party. Imported 'maal' does not work here, only original 'maal' works here…" (29.10) pic.twitter.com/O4DJ0YjQIQ
— ANI (@ANI) November 1, 2024
अरविन्द सावंत ने बयान शाइना एनसी को मुंबई कि मुंबादेवी सीट से विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद की। उन्हें शिवसेना (शिंदे) से टिकट दिया गया है। वह यहाँ महायुति की संयुक्त उम्मीदवार हैं, उनके सामने कॉन्ग्रेस के अमीन पटेल हैं जो अभी इस सीट से विधायक हैं।
शाइना एनसी ने इस अरिवन्द सावंत द्वारा ‘इम्पोर्टेड माल’ करार दिए जाने पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “ये महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन उनकी मानसिकता उजागर करता है। उनके साथ कॉन्ग्रेस MLA मौजूद थे और हंस रहे थे। मैं उनको बताना चाहती हूँ हम उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant's 'imported maal' remark, Shiv Sena leader Shaina NC says, "On one side there is Eknath Shinde's Ladki Behan Yojana, on the other side there is Prime Minister's Ujjwala, Mudra Banking, Housing Scheme, where women are… https://t.co/ASksHmuLak pic.twitter.com/uWirkS7SST
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शाइना एनसी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “महिला हूँ, माल नहीं।” शाइना एनसी ने अरविन्द सावंत के बयान पर मुंबई के नागपाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी का बुरा हाल होने वाला है।
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena leader Shaina NC arrives at Nagpada police station to register a complaint against Shiv Sena (UBT) leader and MP Arvind Sawant over his "imported maal" remark. pic.twitter.com/XP01iRR5NO
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शिवसेना कार्यर्क्ताओं ने अरविन्द सावंत के इस बयान पर नागपाड़ा थाने के बहर प्रदर्शन भी किया है। शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने अरविन्द सावंत से माफ़ी माँगने को कहा है। अरविन्द सावंत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है और शाइना एनसी बाहरी हैं।