सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण देख AAP सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि जब राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या बनी हुई है तो फिर पटाखों को साल भर के लिए प्रतिबंध क्यों नहीं किया जाता।
बता दें कि दिल्ली में अभी अक्तूबर से नए साल तक ही पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इसके बाद कोई बैन नहीं होगा, लेकिन आप सरकार इस बीच भी सख्ती से इसे लागू करने में विफल हो रही है। अब यही देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि दिल्ली में सालभर पटाखा बैन पर 25 नवंबर से पहले फैसला लें।
न्यायालय ने कहा, “हमारा मानना है कि कोई भी धर्म इस तरह की गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता जिससे प्रदूषण फैले। अगर इस प्रकार से पटाखे जलाए जाते हैं तो इससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है।”
मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हलफनामा दायर करने को कहा था कि आखिर उन्होंने दिल्ली में पटाखे बैन करने के लिए क्या कदम उठाए थे।