भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष की आलोचनाओं के बीच मध्यम वर्ग के लिए किए गए कार्यों को गिनाने का कार्य शुरू कर दिया है। पार्टी ने कई इन्फोग्राफिक चित्र सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर बताया कि मोदी ने मिडिल क्लास के लिए क्या किया है। इन इन्फोग्राफिक्स में नरेंद्र मोदी के कार्यभार सँभालने से पूर्व से लेकर अब तक के डेटा की तुलना की गई है और पाँच वर्षों में हुए बदलावों के बारे में बताया गया है। आइए एक नज़र डालते हैं इन इन्फोग्राफिक्स पर:
1. उच्चतर शिक्षा एवं रिसर्च
2. करदाताओं को राहत
3. सामान्य वर्ग के ग़रीब छात्रों को आरक्षण
4. LED बल्ब की क़ीमत घटने से बिजली बिल में राहत
5. तीन करोड़ करदाताओं को टैक्स छूट
6. कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
7. कामकाजी महिलाओं को मातृत्व अवकाश
8. कई खाद्य पदार्थों पर कोई टैक्स नहीं
9. भूमाफियाओं से मुक्ति
9.1 होम लोन मिलने में आसानी
10. पासपोर्ट मिलना हुआ आसान
11. हवाई यात्रा हुई सस्ती
12. शिक्षा ऋण हुआ सस्ता
13. पेट्रोल के मूल्य पर नियंत्रण
14. मनोरंजन अब सिर्फ अमीरों के लिए ही नहीं
15. स्वास्थ्य ख़र्च अब बजट में
Making the quality healthcare more affordable benefitting the poor and middle class, Modi government has capped prices of expensive cardiac stents and knee implants, bringing them down by up to 70%. #MiddleClassWithModi pic.twitter.com/2QdvMPf18B
— BJP (@BJP4India) February 5, 2019
इन इन्फोग्राफिक चित्रों को कई केंद्रीय मंत्रियों द्वारा भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर #MiddleClassWithModi काफी देर तक ट्रेंड होता रहा। भाजपा द्वारा इन आँकड़ों का प्रचार करना अहम है, क्योंकि विपक्षी नेताओं ने दावा किया था कि केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं किया है।