किसानों ने पत्रकार अजित अंजुम को दम भर मारा, वायरल हो गया वीडियो: Fact Check

अजित अंजुम की पिटाई की खबर वायरल

सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम को किसानों द्वारा कूटे जाने की बातें जोरों पर हैं जबकि खुद अजित अंजुम ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि किसान धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम को कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अजित अंजुम का कैमरा भी छीना गया जब वो गाजीपुर बॉर्डर पर किसान धरना कवरेज करने गए थे। विनय कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत ने मंच से किसानों को इस मामले को लेकर फटकार भी लगाई।

https://twitter.com/vinayup007/status/1341317158240849927?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने भी भीड़ द्वारा किसी आदमी को पीटने की इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “अजीत अंजुम को किसानों ने धोया एक्सक्लुसिव तस्वीरें देखिए इस क्रांतिकारी पत्रकार के स्वागत की।”

https://twitter.com/gauravstvnews/status/1341315254874238976?ref_src=twsrc%5Etfw

एक अन्य यूजर ने लिखा है – “अजित अंजुम जी की बिचौलियों द्वारा ऐसी कुटाई की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।”

https://twitter.com/HindustaniTweet/status/1341339619778940930?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है सच्चाई

अजित अंजुम ने अपने ट्विटर अकाउंट से इन खबरों को फर्जी बताया है। अजित अंजुम ने इस वीडियो को लेकर चल रही अफवाह पर सफाई देते हुए लिखा, “कुछ लोग गलत जानकारी के साथ ये वीडियो वायरल कर रहे हैं। किसी फोटोग्राफर के साथ किसी बात पर कुछ लड़कों की बहस हुई। फिर झगड़े जैसी नौबत देख मैं और मेरे जैसे कई लोग भागकर बीच बचाव करने पहुँचे। उसी वक्त का ये वीडियो है।”

https://twitter.com/ajitanjum/status/1341310833578545163?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ajitanjum/status/1341324570880475136?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया