‘दिल्ली पुलिस ने IPL मैच देखने से रोका, टिकटें छीन ली और नहीं जाने दिया अंदर’: पहलवानों का एक और झूठ धराया, जानें क्या है सच्चाई

प्रदर्शनकारी पहलवानों का आरोप आईपीएल मैच देखने से रोका गया (फोटो साभार- दैनिक जागरण)

राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान शनिवार (20 मई 2023) को आईपीएल का मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनसे टिकटें ले ली लेकिन अंदर जाने नहीं दिया। उधर दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी वैध टिकट या पासधारी को मैच देखने से नहीं रोका गया।

दिल्ली में आईपीएल का 67वाँ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए धरना दे रहे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान अरुण जेटली स्टेडियम पहुँचे। पहलवानों का दावा है कि उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। कुछ ही देर में घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ अन्य पहलवान नजर आ रहे हैं। विनेश फोगाट बता रही हैं कि पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने मैच देखने नहीं दिया।

मंदीप पुनिया नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोका गया। इस वीडियो में विनेश फोगाट कह रही हैं कि दिल्ली पुलिस ने पहले तो सुरक्षा कारणों से उन्हें स्टेडियम में दाखिल नहीं होने दिया। उसके बाद उनकी टिकटें ले ली गईं। विनेश का कहना है कि दिल्ली पुलिस सुरक्षा कारणों से उन्हें वीआईपी सुविधा देने की पेशकश कर रहे थे। विनेश फोगाट और बाकी के पहलवान इसके लिए तैयार नहीं थे।

पहलवानों का कहना था कि उन्हें कोई सुविधा नहीं चाहिए। आरोप के अनुसार, बहस के बाद पहलवान लौटने लगे तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें अंदर जाने के लिए कहा। वीडियो में विनेश कह रही हैं कि हमें न स्टेडियम में जाने दिया जा रहा है न लौटने दिया जा रहा है। जबकि उसी वीडियो में वे कह चुकी हैं कि बहस के बाद जब वे लौटने लगीं तो पुलिस के लोगों ने उन्हें अंदर आने के लिए कहा।

इसी वीडियो को शेयर करते हुए रामनिवास भाम्भू नाम के यूजर ने लिखा, “दिल्ली जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे पहलवान आईपीएल मैच देखने के लिए गये थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम के बाहर ही उन्हें रोक लिया व टिकटें छीन लीं और वापिस भेज दिया यह देश में चल क्या रहा है।🤔 क्या आपातकाल लग गया है?

प्रेम सिंह सियाग नाम के यूजर ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पहलवानों का वीडियो शेयर किया। यूजर ने भी दावा किया कि पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोक दिया गया।

इसके अलावा पहलवानों के लिए किए गए झूठे ट्वीट एख दूसरे के कॉपी पेस्ट किए हुए थे।

दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई

पहलवानों के इस वीडियो को कई सोसल मीडिया हैंडल्स द्वारा शेयर किया जा रहा है और दिल्ली पुलिस पर पहलवानों को मैच देखने से रोकने के इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया है।

दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया है, “कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पहलवानों को आईपीएल मैच देखने से रोके जाने संबंधित भ्रामक खबर प्रसारित कर रहे है। किसी भी वैध टिकट या पासधारी को नहीं रोका गया है, सभी को उनके नियत गेटों से प्रवेश दिया गया है।” दिल्ली पुलिस की तरफ से सच्चाई बताए जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर इस झूठ को प्रसारित किया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया