हाथ और मुँह बाँधा, पकड़ कर ले गए… कपिल देव का हो गया अपहरण? गौतम गंभीर के ट्वीट के बाद पूछ रहे परेशान लोग, जानिए क्या है माजरा

भारतीय क्रिकेट टीम के ूर्व कप्तान कपिल देव का अपहरण? - जानें वीडियो का सच

क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का अपहरण हो गया है? सोशल मीडिया में ऐसी चर्चा चल रही है, खासकर पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर के एक ट्वीट के बाद। उन्होंने एक वीडियो को शेयर कर के लिखा, “क्या किसी और के पास भी ये क्लिप आई है? आशा करता हूँ कि ये कपिल देव नहीं हैं और वो सुरक्षित हैं।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को पकड़ कर कहीं ले जा रहे हैं।

कपिल देव का हो गया अपहरण? – सोशल मीडिया में दावा

उन्हें एक घर में ले जाया जा रहा है और आसपास काफी पेड़-पौधे हैं। साथ ही उस घर के बरामदे में कई बोरियाँ भी रखी हुई हैं। कपिल देव का हाथ और मुँह बाँध दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति भी वहाँ पर खड़ा दिख रहा है। एक व्यक्ति ने लिखा कि कपिल देव को उनकी मर्जी के बिना कहीं ले जाया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये कपिल देव नहीं लग रहे। वहीं कुछ लोग पूछने लगे कि क्या कपिल पाजी का अपहरण हो गया? कुछ लोग पूछते नज़र आए कि ऐसा क्यों किया जा रहा उनके साथ?

सोशल मीडिया पर कई हैंडल ये पूछते हुए नज़र आए कि क्या कपिल देव अगवा हो गए हैं? वहीं कुछ हैंडल्स ये पूछते नज़र आए कि ये खबर सही है या गलत? कपिल देव के बारे में बता दें कि उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने सेमीफाइनल में 175 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली थी। 64 वर्षीय कपिल देव आजकल कमेंट्री में भी नज़र आते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी में हुए क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में उन्हें देखा गया था।

कपिल देव के अपहरण वाले दावे का सच

असल में कपिल देव का जो वीडियो सामने आया है, वो असली नहीं है। मतलब, कपिल देव का अपहरण नहीं किया गया है। ये एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का दृश्य है। आजकल ब्रांड्स की मार्केटिंग टीम इस तरह की आइडियाज लेकर आती रहती हैं। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी एक इंस्टाग्राम इंटरव्यू के दौरान खुद के किडनैप होने का ड्रामा किया था, इसके बाद उन्होंने माफ़ी भी माँगी थी। इसी तरह कपिल देव का ये वीडियो भी प्रैंक ही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया