इजरायल का झंडा जला रहा था हमास का समर्थक, उसकी आग में खुद ही जल गया: वायरल हो रहे वीडियो का जानिए पूरा सच

विशालकाय इजरायली झंडा जला रहा था खुद ही आग की लपटों में घिरा (स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो)

हमास के क्रूर हमलों का इजरायल गाजा पट्टी में सख्ती से जवाब दे रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति इजरायल का एक बड़ा सा झंडा पकड़े हुए है और दूसरा व्यक्ति उसमें आ लगाकर जैसे ही हटता है। उसके कुछ ही सेकंड में आग भड़कती है और झंडा पकड़े उस व्यक्ति को अपने चपेट में ले लेती है। 

जिसे कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा ज़्यादातर लोगों ने कैप्शन में लिखा है- “हमास के मौजूदा हालात, देखें- हमास समर्थक ने गलती से खुद को आग लगा ली! कर्म अद्भुत तरीके से कार्य करता है।”

हालाँकि, जब हमने थोड़ी पड़ताल की तो वीडियो पुराना निकला। 2021 में भी इसे कई हैंडलों द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें ज़्यादातर मुस्लिम नामों वाले सोशल मीडिया हैंडल हैं। जो इजरायल के विरोध में इस वीडियो को शेयर कर रहे थे।

कहाँ का है वीडियो?

इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए टाइम्स ऑफ़ इजरायल ने इसे ईरानी वीडियो बताया है। टाइम्स ऑफ़ इजरायल ने लिखा है, “सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि ईरान में एक व्यक्ति एक बड़ा सा इजरायली झंडा हाथ में लिए हुए है, जिसमें उसने आग लगा दी है, इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता वह खुद ही आग की लपटों में घिरा भागता हुआ नजर आता है।

मजेदार बात यह है कि जब इजरायली झंडा जलाया जा रहा है तब वहाँ फिलिस्तीनी झंडा लिए एक भीड़ मौजूद है। इसके बाद भी जैसे ही आग इजरायली झंडा जलाने वाले व्यक्ति को अपने चपेट में लेती है। उसके भागने के साथ लगाकर भागते ही फिलिस्तीनी झंडाथामे हुए लोगों का एक समूह भी उससे दूर हटता नजर आता है।

सोशल मीडिया के अनुसार, यह वीडियो अल-कुद्स दिवस के विरोध प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है।

बता दें कि ईरान ने इस्लामिक क्रांति के वर्ष, 1979 में अल-कुद्स दिवस या जेरूसलम दिवस की शुरुआत की। ईरान में शासन द्वारा इस दिन इजरायल विरोधी भाषणों, घटनाओं और यरूशलेम को इजरायली नियंत्रण से “मुक्त” करने की धमकियों के साथ मनाया जाता है। इसमें ईरानी जनता भी शामिल होकर इजरायल को समाप्त करने जैसी दलीलें देती है और विरोध प्रदर्शन करती है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वीडियो भले ही अब इजरायल और हमास के बीच चल रही तनातनी के समय वायरल हो रहा है लेकिन वीडियो पुराना है और ईरान का है न कि किसी हमास आतंकी या सपोर्टर का। हाँ, यहाँ भी इजरायल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में ही इजरायली झंडा जलाया जा रहा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया