‘कोलकाता के थिएटर में मुस्लिमों ने किया हंगामा, 15 मिनट तक रूकी द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग’: जानिए क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

कोलकाता के थिएटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को रोकने के वायरल वीडियो की वजह (चित्र साभार - @IndWorldNews)

सोशल मीडिया पर कोलकाता में टालीगंज क्षेत्र में आने वाले नवीना सिनेमा हाल में 16 मार्च, 2022 (बुधवार) को द कश्मीर फाइल्स फिल्म के दौरान का बता कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना को ले कर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मुस्लिमों ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया था। हालाँकि, थिएटर के मालिक ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि यह विवाद 2 लोगों द्वारा फोन पर ऊँची आवाज में बात करने के चलते हुआ है।

इंडिया TV के पत्रकार मनीष भट्टाचार्य द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, कुछ लोगों ने सिनेमा हाल के अंदर प्रदर्शन किया, इसके चलते फिल्म 15 मिनट रोकनी पड़ी। मनीष के मुताबिक बाद में प्रदर्शनकारियों को थिएटर के बाहर निकाला गया।

अलग – अलग लोगों के अलग – अलग बयान

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही इस मामले में अलग – अलग बयान आने लगे। ट्विटर यूजर @HindutvaTeam ने लिखा, “मुस्लिमों की भीड़ ने कोलकाता के नवीना सिनेमा हॉल में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को जबरन रुकवा दिया। जब हिन्दुओं ने विरोध किया तब 30 मिनट बाद जा कर फिल्म शुरू हो पाई।”

वहीं सिर्फ न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, “नवीना सिनेमा हॉल के स्टॉफ ने कहा कि कुछ मुस्लिमो ने हॉल के अंदर फिल्म के दौरान प्रदर्शन किया। पुलिस ने भी कहा कि फिल्म को झूठे तथ्यों पर आधारित बता कर नारेबाजी हुई। मौके पर 2 सम्प्रदायों के बीच तनाव फ़ैलने की आशंका हो गई। इसके चलते फिल्म को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया।”

सिर्फ न्यूज़ के एडिटर का स्क्रीनशॉट (साभार ट्विटर)

पुलिस सूत्रों के आधार पर आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया, “मामला बुधवार (16 मार्च) का है। 3 व्यक्ति पहली लाइन में बैठे थे जिन्होंने सिनेमा हॉल में ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वो फिल्म को बैन करने की भी माँग कर रहे थे। इस बात को ले कर उन तीनों और बाकी दर्शकों में विवाद खड़ा हो गया। बाद में उन तीनों को थिएटर स्टॉफ ने बाहर निकाल दिया। इसके चलते लगभग 15 मिनट फिल्म को रोकना पड़ा था।”

आज तक द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

इसी प्रकरण में आनंद बाज़ार पत्रिका द्वारा थिएटर मालिक नवीन चोखानी को सम्पर्क किया। थिएटर मालिक ने सिनेमा हॉल में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, हंगामे से इंकार किया। नवीन चोखानी ने बताया, “फिल्म इसलिए रोकनी पड़ी क्योंकि हॉल में मौजूद 2 लोग लगातार फोन पर बातें कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने से कई बार मना किया गया लेकिन वो नहीं माने। आख़िरकार उन दोनों को सिनेमा हॉल से बाहर करना पड़ा।”

आनंदबाजार पत्रिका रिपोर्ट स्क्रीनशॉट

वहीं ऑपइंडिया ने नवीन सिनेमा हॉल के मालिक को फोन मिलाया। फोन एक व्यक्ति ने उठाया जिसने अपनी पहचान बताने से मना कर दिया। उसने कहा, “उसे कुछ भी पता नहीं। जब ये घटना हुई तब वो मौके पर मौजूद नहीं था। इस बारे में किसी को कोई आईडिया नहीं है।”

गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स आतंकवाद पीड़ित कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है। यह लोगों को सन 1989 में कश्मीर के हालात से परिचित करवाती है। ये उस समय की कहानी है जब आतंकवाद से परेशान लाखों हिन्दुओं को कश्मीर छोड़ना पड़ा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया