भारतीय उच्चायुक्त को सौंपे गए विंग कमांडर अभिनन्दन, स्वागत के लिए वाघा सीमा पर जुटे लोग

IAF के विंग कमांडर अभिनन्दन के स्वागत में सुदर्शन का सैंड आर्ट

ताज़ा ख़बरों के अनुसार, भारतीय वायु सेना के विंग कामंडर अभिनन्दन वर्तमान को भारतीय उच्चायुक्त को सौंप दिया गया है। उन्हें दोपहर 3-4 बजे के क़रीब भारत लाया जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि अभिनन्दन को रिसीव करने सीमा पर जाना उनके लिए गर्व की बात होगी। उनकी वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। उनकी वापसी की सूचना सुनते ही चेन्नई में लोगों ने पूजा-पाठ किया।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1101132713468284931?ref_src=twsrc%5Etfw

लोग भरी संख्या में वाघा बॉर्डर पर अभिनन्दन के स्वागत में ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुँच रहे हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर जाएँगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। बता दें कि कल पाकिस्तानी संसद में इमरान ख़ान ने ऐलान किया था कि शुक्रवार (मार्च 1, 2019) को अभिनन्दन को रिहा कर दिया जाएगा।

https://twitter.com/DDNewsHindi/status/1101374198784487424?ref_src=twsrc%5Etfw

ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके बाद उसके एक विमान एफ-16 को मार गिराया गया था। पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया गया था। भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया था जिसके बाद देश भर में उनकी रिहाई के लिए लोग बेचैन हो उठे। भारत ने पाकिस्तान को जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन का आरोप लगाया और बिना शर्त उनकी तत्काल रिहाई की माँग की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया